पलामूःलोकसभा चुनाव के चौथे चरण और झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 मई को होना है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में भी 13 मई को वोटिंग होगी. शानिवार की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. 13 मई को होने वाले मतदान के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है. पहले दिन पलामू लोकसभा क्षेत्र के 213 मतदान केंद्र के पोलिंग पार्टी को रवाना किया है . रविवार को भी मतदान कर्मियों को रवाना किया जाएगा.
पलामू में बनाए गए हैं कुल 2427 मतदान केंद्र
पलामू लोकसभा क्षेत्र में कुल 2243034 मतदाता हैं, जबकि कुल 2427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पलामू के मेदिनीनगर स्थित जीएलए कॉलेज में मतदान कर्मियों का डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम बनाया गया है. मतदान कर्मियों को रवाना करने के दौरान डीसी शाशिरंजन, एसपी रीष्मा रमेशन, डीडीसी रवि आनंद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, एएसपी राकेश कुमार सिंह समेत कई टॉप अधिकारी मौजूद थे.
पोलिंग पार्टियों की गाड़ियों में लगाया गया है जीपीएस
लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों की गाड़ियों में जीपीएस लगाया गया है. वरीय अधिकारी पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट पर निगरानी रखेंगे. पोलिंग पार्टियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस के साथ टैग किया गया है. वहीं ईवीएम का मूवमेंट मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में ही होगी. चुनाव को लेकर पलामू लोकसभा क्षेत्र में 105 इंटरमीडियट स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. सुरक्षा कारणों से यह स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मौजूद हैं.
चुनाव कार्य में 10 हजार से अधिक कर्मियों को लगाया गया
चुनाव कार्य में 10 हजार से अधिक कर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं पलामू में लोकसभा चुनाव को लेकर 29 कंपनी से भी अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. छह कंपनी केंद्रीय रिजर्व सीआरपीएफ के जवान हैं, जबकि लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा, गोवा, आंध्र प्रदेश, गुजरात पुलिस को भी तैनात किया गया है.