जयपुर.लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों की ओर से सभी जिलों में बने फैसिलिटेशन सेंटर्स पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ मतदाता और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराया जा रहा है. प्रदेश के 12 लोकसभा क्षेत्रों में रविवार तक होम वोटिंग के तहत 16 हजार 686 बुजुर्ग और 5 हजार 714 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया.
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पात्र 36 हजार 558 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए. इनमें 27 हजार 443 वरिष्ठ नागरिक और 9 हजार 115 दिव्यांग शामिल हैं. विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के जरिए उनका मतदान करवा रहे हैं. प्रथम चरण के लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए मतदान की प्रक्रिया 5 से शुरू हुई जो 13 अप्रैल तक चलेगी. किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 और 16 अप्रैल को होगा.
पढ़ें. होम वोटिंग के दूसरे दिन जयपुर में 94 और जयपुर ग्रामीण में 96 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान
15-16 अप्रैल को दोबारा मतदान :मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में विशेष मतदान दलों ने पूरी सक्रियता के साथ होम वोटिंग के लिए मतदाताओं के घर-घर जाना शुरू किया. तीन दिन में सर्वाधिक 2 हजार 893 मतदान जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ. वहीं, अब तक 243 मतदाता ऐसे सामने आए जिनकी मौत हो चुकी है. वहीं, 609 मतदाता घर पर नहीं होने की वजह से वोट नहीं डाल सके. इन 609 मतदाताओं के लिए मतदान दल 15-16 अप्रैल को दोबारा मतदान कराने जाएगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोक सभा चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों की ओर से सभी जिलों में बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर दूसरे दिन तक 32 हजार 101 वोट डाले गए. इन में से अब तक 18 हजार 406 पुलिसकर्मी, 7 हजार 890 आरएसी, 387 जीआरपी, 5 हजार 414 मतदान कर्मी और 4 प्राइवेट ( ड्राइवर्स ) ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने बताया कि फैसिलिटेशन सेंटर पर 18 अप्रैल तक पहले चरण और 25 अप्रैल तक दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों में मतदान किया जा सकेगा. उन्होंने निर्देश दिए कि इन सुविधा केन्द्रों के अलावा प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी स्वयं के कार्यालय में एक सुविधा केंद्र स्थापित करना सुनिश्चित करें.