झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंगाल ने रोका आलूः बीजेपी ने कहा- ममता दीदी का रिटर्न गिफ्ट, झामुमो ने बताया- आत्मनिर्भर है झारखंड - POLITICS ON POTATO IN JHARKHAND

बंगाल सरकार ने आलू के निर्यात पर रोक लगा दी है. इससे झारखंड में आलू के दाम बढ़ गए हैं, साथ ही सियासी बयानबाजी भी.

POLITICS ON POTATO IN JHARKHAND
बीजेपी नेता अविनेष कुमार सिंह और जेएमएम नेता मनोज पांडेय (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2024, 6:52 PM IST

रांची: पश्चिम बंगाल में आलू की कीमत नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 28 नवंबर को प्रदेश से आलू के निर्यात पर रोक लगा दी. ममता बनर्जी के इस फैसले की वजह से पश्चिम बंगाल सीमा से आलू के ट्रक झारखंड नहीं आ पा रहे हैं. नतीजा यह कि राज्य में आलू के दाम प्रति किलो 5 से 10 रुपये तक बढ़ गए हैं. अब तो आलू पर राज्य में राजनीति भी तेज हो गयी है.

विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नेता जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में मेहमान बनकर आने और उनकी इंडिया ब्लॉक के नेताओं द्वारा की गई खातिरदारी का रिटर्न गिफ्ट बता कर तंज कस रहे हैं तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता ने आलू उत्पादन में झारखंड को आत्मनिर्भर बताकर भाजपा पर ही ओछी राजनीति करने का आरोप लगा दिया है.

आलू को लेकर बयान देते बीजेपी नेता अविनेष कुमार सिंह (ईटीवी भारत)

बीजेपी की मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील

बता दें कि प.बंगाल सरकार के द्वारा आलू के निर्यात पर रोक लगाए जाने पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी. बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अविनेष कुमार सिंह ने बंगाल सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि ममता बनर्जी के साथ अच्छे संबंध हेमंत सोरेन के रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनके स्वागत में लाल कारपेट बिछाया गया था. उसके ठीक बाद बंगाल लौटते ही ममता दीदी ने यह फैसला ले लिया, जिसके कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आलू उत्पादन में झारखंड आत्मनिर्भरः जेएमएम

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने भाजपा द्वारा पश्चिम बंगाल से आलू निर्यात रोक दिए जाने के मुद्दे को जबरदस्ती का मुद्दा बताते हुए कहा कि बुरी तरह चुनाव हार जाने और जनता द्वारा नकार दिए जाने के बाद अब मुद्दाविहीन हो चुकी भाजपा आलू और बालू का मुद्दा उठाएगी. उन्होंने राज्य के कई आलू उत्पादक एरिया का जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड आलू उत्पादन में आत्मनिर्भर राज्य है और कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से आलू के आवक को रोके जाने का कोई असर कहीं नहीं है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पूरे मामले को लेकर गंभीर हैं और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. मनोज पांडेय ने कहा कि आलू की जो भी कीमतें एक दो दिन में बढ़ी हैं वह नियंत्रित हो जाएगी.

बांग्लादेश की पूर्व पीएम को बिरयानी खिलाने वाले ममता बनर्जी के स्वागत पर टिप्पणी न करेंः जेएमएम
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में अतिथि के रूप में ममता बनर्जी के आगमन और उनके स्वागत पर किसी तरह की टिप्पणी से भाजपा नेताओं को परहेज करने की सलाह जेएमएम ने दी है. झामुमो नेता ने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बिरयानी खिलाने वाले और बांग्लादेश को सस्ती बिजली देने वाले लोग हमें यह सलाह ने दें कि हम किसका स्वागत करें और किसका नहीं करें.

ये भी पढ़ेंः

आलू व्यवसायियों ने ममता और हेमंत सरकार से लगाई गुहार, कहा- जल्द खोलें बॉर्डर

बारिश ने बरपाया हजारीबाग के किसानों पर कहर, आलू की फसल बर्बाद, सरकार से मुआवजे की मांग - Potato Farmers in Hazaribagh


ABOUT THE AUTHOR

...view details