गोड्डाः पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव से जुड़ी कुछ तस्वीरें चर्चा के केंद्र में हैं. इन तस्वीरों में भाजपा के कई नेता पोड़ैयाहाट के वर्तमान विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के साथ दिख रहे हैं.
इनमें गोड्डा के जिला परिषद सदस्य राघवेंद्र सिंह (ब्लू पैंट और टीशर्ट), जिला परिषद सदस्य चुंडा मरांडी (गले में लाल-सफेद गमछा) और बाबा भवेशानंद (गेरुआ वस्त्र) के नाम शामिल हैं. ये तीनों पोड़ैयाहाट में भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा से पहले तक भाजपा से जुड़े हुए थे. लेकिन भाजपा द्वारा देवेंद्र नाथ सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के गुट में चले गये हैं. दरअसल, राघवेंद्र सिंह और बाबा भवेशानंद खुद को पोड़ैयाहाट से भाजपा प्रत्याशी के रुप में प्रोजेक्ट कर रहे थे.
इन तस्वीरों के वायरल होने पर गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने तीनों नेताओं पर कटाक्ष किया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि इस तस्वीर ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह की एकतरफा जीत घोषित कर दी है. साथ ही कार्यकर्ताओं से करो या मरो का भी आह्वान किया है. उन्होंने लिखा है कि घनश्याम यादव, संजय यादव और राजेश यादव से पूछिए कि पोड़ैयाहाट में यादव नेतृत्व कैसे खत्म हुआ. दरअसल, निशिकांत दूबे ने यह बताने की कोशिश की है कि पोड़ैयाहाट में प्रदीप यादव के जमने से दूसरे यादव नेताओं की राजनीति खत्म हो गई है.
इस मामले में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बिमंत साह ने कहा है कि कुछ गलत लोगों की भीड़ हो गयी थी. इनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. ये लोग पार्टी में रहते तो ज्यादा नुकसान पहुंचाते. वहीं कांग्रेस जिला प्रवक्ता अकबर अली ने बताया कि भाजपा छोड़ने वालों का स्वागत है. ये लोग भाजपा मे ठगा महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गोड्डा के कई और भाजपा नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं.