मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :मनेंद्रगढ़ शहर के बीच स्थित जोड़ा तालाब एक बार फिर चर्चा में है. बीती रात तालाब में सैकड़ों मछलियों की मौत हो गई, जिससे पानी दूषित हो गया. पूरे इलाके में बदबू फैल गई. स्थानीय लोग, जो यहां से गुजरते हैं, बदबू से परेशान हैं. इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. तालाब में मछलियों की मौत के लिए बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
तीन साल से तालाब नहीं हुआ साफ :स्थानीय पार्षद दया शंकर यादव ने बताया कि पिछले 3-4 साल से तालाब की सफाई नहीं हुई है. उन्होंने कई बार इस मुद्दे को उठाया. लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.छठ पूजा और मूर्ति विसर्जन जैसे बड़े-बड़े आयोजन इस तालाब में होते हैं.लेकिन सफाई के नाम पर नगर पालिका पूरी तरह विफल है. जब तक जेसीबी की मदद से तालाब की गहराई नहीं बढ़ाई जाती और जलकुंभी जैसी समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक तालाब की स्थिति में सुधार नहीं हो सकता.
नपा अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप :वहीं नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव ने तालाब की मौजूदा स्थिति के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नगर पालिका हर साल सिर्फ खाना पूर्ति करती है, लेकिन तालाब की वास्तविक सफाई नहीं होती. साल में चार बार पैसे निकालते हैं, पर काम कुछ नहीं होता. यह तालाब मनेंद्रगढ़ का हृदय स्थल है, फिर भी उसकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है.