बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने कहा-'एक मंत्री का भाई अपराधी' तो BJP नेताओं ने लालू राज की दिलाई याद, जानें मामला - TEJASHWI YADAV STATEMENT

तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया है. रविवार को बेतिया में तेजस्वी ने रेणु देवी के भाई को अपराधी बताया था.

Renu Devi
रेणु देवी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2025, 5:27 PM IST

बेतिया:बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान मचा है. रविवार को बेतिया पहुंचे तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए बिहार के मंत्री पर हमला बोला था था. रेणु देवी को लेकर कहा था कि एक मंत्री का भाई रवि कुमार उर्फ पीनू आदतन अपराधी है और अपहरण मामले में फरार है. इस मामले को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल के बीच बहस छिड़ गई. रेणु यादव ने भी लालू राज की याद दिलाई.

रेणु देवी का पलटवार: रेणु देवी ने साफ साफ कहा कि उन्हें उनकी भाई से कोई मतलब नहीं है. कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. उनके पिताजी के राज में लोग खुले सड़कों पर नहीं घूम सकते थे. शाम होते ही घरों में कुंडी लग जाती थी. तेजस्वी यादव ने पूछा था कि सांसद और विधायक यहां पर क्या करते हैं? उनके पास 4 लोग भी नहीं है जो उन्हें कंधा दें. पिछले चुनाव में जो 4 लोग थे, वे भी हमारे हैं. दूसरे के पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

तेजस्वी यादव के बयान पर सियासत (ETV Bharat)

"बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी ने तेजस्वी यादव के बयान पर तीखा हमला किया है. मंत्री रेणु देवी ने कहा कि मुझे मेरे भाई से कोई मतलब नहीं है. तेजस्वी यादव ने मेरा नाम लिया है. आज से 8 साल पहले मैंने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि मेरा कोई भाई नहीं है."-रेणु देवी, मंत्री, बिहार सरकार

'जमीन लौटा दें तेजस्वी यादव':बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव जमकर निशाना साधा. कहा कि कम से कम गोपालगंज के गरीब जो आपके घर में गाय दूहता था. उसकी जमीन वापस लौटा दीजिए. जिसको आपने उपहार स्वरूप लिखाया है या फिर बिहार के युवाओं को वह फार्मूला बता दीजिए जिससे 4.5 लाख में दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चार मंजिला मकान मिल जाता है. बात रही अपराधी को किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा.

"जहां तक कानून व्यवस्था की बात है तो 90% अपराधी राजद के ही नेता हैं. गिरफ्तार भी तो वही होंगे ना. बिहार में सुशासन है और कोई भी अपराधी किसी का भी रिश्तेदार हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. यह बेतिया और चंपारण ही नहीं पूरा बिहार देखेगा पर आपके पूरे परिवार ने जो अपराध किए हैं उनकी सजा आप कब पाएंगे."-संजय जायसवाल, BJP सांसद

क्या है मामला? बता दें कि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर भी रेणु देवी के भाई को लेकर पोस्ट में किया था. कहा था कि बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रही बिहार सरकार में मंत्री रेणू देवी जी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामज़द है.

'जमीन हड़पने का आरोप': तेजस्वी यादव ने एक सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए कहा कि बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे अपने होटल ले जाकर मारपीट की और पिस्तौल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराया. इस दौरान मीडिया के सामने बिहार पुलिस और डीजीपी पर भी निशाना साधा. कहा कि ये लोग सिर्फ नाम के रह गए हैं.

यह भी पढें:DT, AT, RT.. तेजस्वी के 'DK Tax' के जवाब में JDU ने बताया 'लालू राज' में कौन से टैक्स वसूले जाते थे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details