बेतिया:बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान मचा है. रविवार को बेतिया पहुंचे तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए बिहार के मंत्री पर हमला बोला था था. रेणु देवी को लेकर कहा था कि एक मंत्री का भाई रवि कुमार उर्फ पीनू आदतन अपराधी है और अपहरण मामले में फरार है. इस मामले को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल के बीच बहस छिड़ गई. रेणु यादव ने भी लालू राज की याद दिलाई.
रेणु देवी का पलटवार: रेणु देवी ने साफ साफ कहा कि उन्हें उनकी भाई से कोई मतलब नहीं है. कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. उनके पिताजी के राज में लोग खुले सड़कों पर नहीं घूम सकते थे. शाम होते ही घरों में कुंडी लग जाती थी. तेजस्वी यादव ने पूछा था कि सांसद और विधायक यहां पर क्या करते हैं? उनके पास 4 लोग भी नहीं है जो उन्हें कंधा दें. पिछले चुनाव में जो 4 लोग थे, वे भी हमारे हैं. दूसरे के पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
"बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी ने तेजस्वी यादव के बयान पर तीखा हमला किया है. मंत्री रेणु देवी ने कहा कि मुझे मेरे भाई से कोई मतलब नहीं है. तेजस्वी यादव ने मेरा नाम लिया है. आज से 8 साल पहले मैंने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि मेरा कोई भाई नहीं है."-रेणु देवी, मंत्री, बिहार सरकार
'जमीन लौटा दें तेजस्वी यादव':बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव जमकर निशाना साधा. कहा कि कम से कम गोपालगंज के गरीब जो आपके घर में गाय दूहता था. उसकी जमीन वापस लौटा दीजिए. जिसको आपने उपहार स्वरूप लिखाया है या फिर बिहार के युवाओं को वह फार्मूला बता दीजिए जिससे 4.5 लाख में दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चार मंजिला मकान मिल जाता है. बात रही अपराधी को किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा.