पटना : एक तरफ पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ 2025 में बिहार में चुनाव होना है. इसको लेकर अभी से ही नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. तेजस्वी यादव ने 'हाईजैक' शब्द का इस्तेमाल किया. जेडीयू ने करारा जवाब दिया.
'तेजस्वी अपने घर में ही लोगों को हाईजैक कर रखे हैं' : बिहार सरकार में मंत्री व जेडीयू के वरिष्ठ नेता रत्नेश सदा ने कहा कि, तेजस्वी यादव क्या बोलेंगे, तेजस्वी यादव तो अपने परिवार के लोगों को ही हाईजैक कर रखे हैं. वो दूसरे को क्या कहेंगे? वो अपने अंदर झांक कर देखें.
''तेजस्वी यादव किसको हाईजैक करके घर में रखे हैं, यह वही बताएंगे. लेकिन इतना आप समझ लीजिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो बात वह कह रहे हैं, वह ठीक नहीं है. जिस तरह की वो राजनीति कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है.''- रत्नेश सदा, मंत्री, बिहार सरकार
लालू प्रसाद को किसने हाईजैक कर लिया ? : तेजस्वी यादव के आरोपों पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई हाईजैक नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव हो रहा है. इसका लालू प्रसाद को होटवार जेल में रहने का शानदार अनुभव है. लेकिन वहां की उम्मीदवारी में उनकी कोई भूमिका नहीं है. किसने हाईजैक कर लिया लालू प्रसाद को?.
''आज लालू प्रसाद यादव से कोई मिलने जाता है तो आपके (तेजस्वी) बिना परमिशन नहीं, मिलने के बाद तलब भी किया जाता है कि कौन मिलने गया, क्यों मिलने गया. किसके आदेश से मिलने गया?.'' - नीरज कुमार जेडीयू प्रवक्ता