रांचीः झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का पटाक्षेप हुए 10 दिन हो चुके हैं. ईडी की कार्रवाई के बाद हुई सियासी हलचल के बीच हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को देर रात मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे माननीय भले ही संवैधानिक व्यवस्था के तहत पूर्व मंत्री के रुप में हो चुके हैं, मगर आज भी उनके सरकारी आवास पर मंत्री पद का नेम प्लेट लगा हुआ है. लेकिन इसको लेकर विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है.1
इसके इतर इन पूर्व मंत्रियों को शायद यह उम्मीद है कि चंपई सरकार में उन्हें फिर से जगह मिल जाएगी और वे पूर्व की तरह कार्य करते रहेंगे. लेकिन ये माननीय विपक्ष की नजर से नहीं बच सके हैं और बीजेपी ने इस पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है. भाजपा ने कहा है कि संविधान की धज्जियां उड़ाना इनकी आदत सी हो गई है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार सिंह कहते हैं कि राजभवन पर अमर्यादित टिप्पणी और नेम प्लेट लगाकर अभी भी रहना वाकई में संवैधानिक मूल्यों को क्षति पहुंचाने जैसा है.
वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है तो नेम प्लेट पॉलिटिक्स पर उतर आई है. कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे इनके लिए गौण हैं और नेम प्लेट सबसे प्रमुख हो गए हैं. अभी कुछ ही दिन हुए हैं नई सरकार के बनने के तकनीकी कारणों से बदलने में देरी हो रही होगी जल्द ही इसे देख लिया जाएगा.
हेमंत मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों के हटे नेम प्लेट तो कुछ के हैं मौजूदः