विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी पर बस्तर में सियासी घमासान, बीजेपी कांग्रेस में जुबानी वार तेज - MLA Devendra Yadav arrest
विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी पर बस्तर में सियासी घमासान मचा हुआ है. मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर षडयंत्र का आरोप लगाया है. जबकि बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है.
देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी पर बस्तर में सियासी घमासान (ETV Bharat)
बस्तर:बलौदाबाजार आगजनी मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर रायपुर से लेकर बस्तर तक सियासी घमासान मचा हुआ है. बस्तर से कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने षड्यंत्र के तहत विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी करवाई है. इन आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
बीजेपी कांग्रेस आमने सामने: विधायक लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाया कि मामले के मुख्य आरोपियों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके विरोध में कांग्रेस शनिवार को प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा विधायक धर्मलाल कौशिक ने कांग्रेस को मामले में राजनीति न करने की नसीहत दे डाली है.
बस्तर विधायक का आरोप:बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि, "भाजपा सरकार ने पुलिस के जरिए कांग्रेस विधायक पर कार्रवाई की है, ये उचित नहीं था. उस घटना से देवेंद्र यादव का कोई संबंध नहीं था. यह पूरी तरह से भाजपा का षड्यंत्र है. बीजेपी ने पूरा काम कराया है. विधायक दल के साथ ही कांग्रेस इसकी निंदा करती है. पुलिस की इंटेलिजेंस एजेंसियों को यह क्यों नहीं पता चला कि इतनी बड़ी घटना घट कैसे गई. पुलिस ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की. इस घटना में नागपुर से 200-250 लोग आए थे. उन्हें किसने बुलाया था, यह जांच का विषय है. 24 अगस्त को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही रिहाई न होने पर आगे और लड़ाई लड़ेंगे."
बीजेपी ने किया पलटवार:कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा, "कानून का राज है. कानून अपना काम करेगी. घटना स्थल पर वीडियो कैमरा और अन्य साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध हुआ है. उसी के आधार पर पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस देकर बुलाया, लेकिन विधायक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है. कानून से बड़ा कोई नहीं है. कांग्रेस इसमें राजनीति न करें बल्कि कानून का पालन करे. बलौदाबाजार की ऐतिहासिक घटना में कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय को जलाया गया है. जो कानून के दायरे में आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी."
बता दें कि बलौदाबाजार आगजनी मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी भी हुई है, जिससे कांग्रेस उग्र हो चुकी है. साथ ही लगातार विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है.