छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में कवर्धा आगजनी घटना का विरोध, बीजेपी ओबीसी मोर्चा का राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन - Politics on Kawardha Arson Case - POLITICS ON KAWARDHA ARSON CASE

बेमेतरा में शनिवार को समाज विशेष ने कवर्धा में एक युवक की मौत और लोहारीडीह आगजनी घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका में ओबीसी आरक्षण पर दिए बयान के खिलाफ भाजपा ओबीसी मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया.

Politics on Kawardha Arson Case
बेमेतरा में विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2024, 7:51 AM IST

बेमेतरा : कवर्धा जिला में समाज विशेष के युवक की मौत और लोहारीडीह गांव में आगजनी की घटना का मामला गरमाया हुआ है. बेमेतरा के घड़ी चौक में शनिवार को समाज विशेष के लोगों ने कवर्धा घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान

समाज विशेष ने घटना का जताया विरोध :बेमेतरा मेंकवर्धा घटना को लेकर समाज विशेष के लोगों ने प्रदर्शन किया. समाज विशेष के प्रतिनिधियों ने प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के खिलाफ भी प्रदर्शन किया. इस दौरान बेमेतरा नगर पालिका की अध्यक्ष शंकुतला और समाज विशेष के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

क्या है कवर्धा आगजनी घटना :कबीरधाम(कवर्धा) जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहारीडीह गांव में 15 सितंबर की सुबह सैकड़ों की संख्या में गांव वालों ने एक व्यक्ति के मकान को घेर लिया. भीड़ ने परिवार के महिला, पुरुष और बच्चों की पिटाई की. इस दौरान भीड़ ने घर का पास बाड़ी में रखे पैरा लाकर उसके मकान को आग के हवाले कर दिया. आगजनी के दौरान किचन में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. वहीं आगजनी में एक शख्स की जलकर मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही पुलिस ने 160 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया और कई लोगों की गिरफ्तारी की.

राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन :शनिवार कोराहुल गांधी के अमेरिका में ओबीसी आरक्षण पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने प्रदर्शन किया. शनिवार को नगर के घड़ी चौक पर भाजपा OBC मोर्चा के कार्यकर्ताओं इक्कठा हुए और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सरगुजा में दम तोड़ रही स्कूल जतन योजना, भ्रष्टाचार का लग रहा आरोप, बीजेपी और कांग्रेस में छिड़ी जंग - School Jatan Yojana Corruption
जशपुर के भभरी में मिली लाश का खुलासा, मुखबिर की मदद से पकड़े गए आरोपी - Disclosure of body found in ditch
एमसीबी में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला - Rahul Gandhi effigy burnt in MCB

ABOUT THE AUTHOR

...view details