बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए..', क्या CM नीतीश हैं निशाने पर? अशोक चौधरी के पोस्ट पर बवाल - Ashok Choudhary - ASHOK CHOUDHARY

Ashok Choudhary Post: पिछले दिनों अपने बयान के कारण भूमिहार समाज के निशाने पर रहने वाले मंत्री अशोक चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि इसको लेकर जेडीयू नेतृत्व नाराज हो गया है.

Ashok Choudhary
अशोक चौधरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2024, 1:34 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 2:18 PM IST

पटना:बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी वैसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहते माने जाते हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनके सियासी फैसले और राजनीतिक बयान न केवल सीएम को असहज करते हैं, बल्कि कई बार इससे जेडीयू की किरकिरी भी हो जाती है. उनके हालिया पोस्ट को लेकर सियासत गरमा गई है. उनके पोस्ट को मुख्यमंत्री की बढ़ती उम्र (73 वर्ष) से जोड़कर देखा जा रहा है.

क्या लिखा है अशोक चौधरी ने?:मंत्री अशोक चौधरी ने अपने एक्स हैंडल पर चंद पंक्तियां साझा की है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए. एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना छोड़ दीजिए. बच्चे बड़े होने पर वो खुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना छोड़ दीजिए. गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें छोड़ दीजिए.

मुख्यमंत्री के साथ मंत्री अशोक चौधरी (ETV Bharat)

'..तो दिल पर लेना छोड़ दीजिए':अशोक चौधरी ने आगे लिखा, 'एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना छोड़ दीजिए. अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना छोड़ दीजिए. यदि इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना छोड़ दीजिए. हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है, इसलिए तुलना करना छोड़ दीजिए.'

क्या नीतीश पर है निशाना?:जेडीयू नेता ने आगे लिखा कि बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना छोड़ दीजिए. उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे. यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें करना छोड दीजिए.

सीएम नीतीश कुमार के साथ अशोक चौधरी (ETV Bharat)

चौधरी के बयान से नेतृत्व नाराज?:खबर है कि अशोक चौधरी के इस पोस्ट से जेडीयू नेतृत्व नाराज है. यही वजह है कि अशोक चौधरी को तलब किया गया. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सफाई दी है कि उनके पोस्ट का राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने दूसरे संदर्भ में अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है. यह किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं था.

नीतीश कुमार के साथ अशोक चौधरी (ETV Bharat)

भूमिहार समाज पर भी दिया था बयान:पिछले दिनों जहानाबाद में उन्होंने भूमिहार समाज को लेकर भी बयान दिया था. जिस पर काफी बवाल मचा था. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि भूमिहार समाज के लिए उन्होंने कुछ नहीं कहा था, उन्होंने तो कुछ नेताओं को लेकर टिप्पणी की थी.

ये भी पढ़ें:

'मंत्री को बर्खास्त करो' अशोक चौधरी के भूमिहार वाले बयान पर पटना में पोस्टर वॉर - Ashok Choudhary

भूमिहार पर अशोक चौधरी का बयान बना जी का जंजाल! क्या उपचुनाव में बिगड़ेगा NDA का खेल? - Bihar By Elections

'भूमिहारों' पर भड़के अशोक चौधरी तो JDU हुई गरम, जगदीश शर्मा बोले- 'माफी मांगनी होगी' - Ashok Choudhary

भूमिहारों को लेकर नीतीश के मंत्री के बयान पर 'महाभारत', पूर्व सांसद ने अशोक चौधरी को बताया 'शिखंडी' - Former MP Arun Kumar

Last Updated : Sep 24, 2024, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details