चरखी दादरी/चंडीगढ़ : हरियाणा में विनेश फोगाट को लेकर अब राजनीति परवान चढ़ रही है. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर उनकी सरकार होती और वे बहुमत में होते तो वे विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते. अब विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पूरे मामले को लेकर बड़ा हमला किया है.
महावीर फोगाट ने क्या कहा ? :महावीर फोगाट ने बोलते हुए कहा कि अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा वास्तव में विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजना चाहते हैं तो उन्होंने अब तक उसे क्यों नहीं राज्यसभा भेजा. उनकी सरकार के दौरान जब 2005 और 2010 में राष्ट्रमंडल खेल हुए थे, तब बबीता फोगाट ने सिल्वर मेडल जीता था और गीता फोगाट ने गोल्ड मेडल जीता था. वहीं साल 2012 में गीता ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थी. उस समय हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार थी. गीता और बबीता को डीएसपी बनाया जाना था, लेकिन हुड्डा ने भेदभाव किया और गीता को इंस्पेक्टर और बबीता को सब-इंस्पेक्टर बना डाला. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरे मामले पर राजनीति कर रहे हैं.
विनेश को मनाने की कोशिश करेंगे :वहीं कुश्ती से संन्यास लेने के विनेश फोगाट के फैसले पर बोलते हुए महावीर फोगाट ने कहा है कि विनेश को परिवार इस बारे में समझाने की कोशिश करेगा. बातचीत के जरिए उसे मनाकर अगले ओलंपिक में गोल्ड लाने के लिए कहा जाएगा. महावीर फोगाट ने कहा कि कल शाम को उनकी विनेश के भाई हरविंद्र से बात हुई थी. हरविंद्र ने उन्हें बताया कि विनेश ने वजन कम करने के लिए बाल और नाखून तक कटवाए थे. उनके कोच और डॉक्टर की टीम ने भी वजन कम करवाने की काफी कोशिश की लेकिन 100 ग्राम और कम नहीं हो सका. पहलवान महावीर फोगाट ने कहा कि वे हरियाणा सरकार के विनेश फौगाट को लेकर की गई घोषणा का स्वागत करते हैं और सरकार का धन्यवाद करते हैं.
हरियाणा सीएम ने क्या कहा ? : वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा है कि हुड्डा समेत विपक्ष के लोग हर चीज़ में राजनीति करने लगते हैं. हमारी पॉलिसी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने का काम कर रही है. खेल के क्षेत्र में राजनीति नहीं करनी चाहिए. ये सिर्फ झूठ फैला सकते हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गीता और बबीता फोगाट को कांग्रेस सरकार के दौरान सुविधाएं देनी चाहिए थी.
हुड्डा ने क्या कहा था ? :हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि हरियाणा में एक राज्यसभा सीट खाली है. अगर कांग्रेस के पास विधानसभा में पूरे विधायक होते तो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजा जाता. इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता. साथ ही उन्होंने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह सम्मान देने के फैसले पर बोलते हुए कहा था कि विनेश को गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी की तरह सम्मान दिया जाना चाहिए क्योंकि अगर मैच होता तो विनेश पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतती. साथ ही विनेश को अयोग्य क्यों ठहराया गया, इसकी भी जांच की जानी चाहिए.