रांची: चंपाई सोरेन की दिल्ली में जासूसी कर रहे स्पेशल ब्रांच के दो इंस्पेक्टर के पकड़े जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसकी निंदा करते हुए हाईकोर्ट के सिटिंग जज से न्यायिक जांच कराने की मांग की है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पितातुल्य चंपाई सोरेन के पीछे खुफिया लगाकर हेमंत सोरेन ने राजनीति में गिरने की पराकाष्ठा कर दी है.
विपक्ष और सत्ता पक्ष का बयान (ETV BHARAT) बाबूलाल मरांडी ने औरंगजेब का उदाहरण देते हुए कहा कि किसी जमाने में हमलोग औरंगजेब का नाम सुनते थे कि अपने पिता को कैद कर दिया था. आज हेमंत सोरेन इस नक्शे पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस पुलिस को अपराधियों पर अंकुश लगाना चाहिए, उसे अपराधियों को सुरक्षा देने के लिए लगाया गया है.
ऐसे में हाई कोर्ट के सिटिंग जज से पूरे मामले की जांच हो और इसमें शामिल स्पेशल ब्रांच के दोनों इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंड किया जाए. इधर, केंद्रीय मंत्री और झारखंड विधानसभा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी एक्स के माध्यम से जासूसी प्रकरण की निंदा की है
भाजपा कुछ भी करा सकती है: सत्तापक्ष
चंपाई सोरेन की जासूसी मामले में सत्ता पक्ष ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ऑपरेशन लोटस के तहत राज्य में बीजेपी क्या-क्या करती रही है यह आपको पता है. जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू ने मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि झारखंड भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रयोग का केंद्र रहा है. जहां ऑपरेशन लोटस के तहत काम होता रहा है.
इधर, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने पर निंदा करते हुए कहा कि चंपाई दा ने बहुत बड़ी गलती की है. जिस माटी की वह बात करते थे और जो मान-सम्मान उन्हें मिला था वह बीजेपी में नहीं मिलेगा. भाजपा में स्वतंत्रता नहीं है जो टास्क आपको मिलेगा, वहीं आप बोलेंगे.
राजेश कच्छप ने कहा कि आज तक चंपाई दा भाजपा के खिलाफ पानी पीकर करके बोलते थे. अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं. अब कैसे उसके खिलाफ बोलेंगे. राजेश कच्छप ने बीजेपी के अंदरूनी कलह की ओर इशारा करते हुए कहा कि जैसे ही चंपाई सोरेन अमित शाह से मिले तो बाबूलाल मंराडी तुरंत पीएम मोदी से दौड़े-दौड़े मिलने पहुंच गए.
ये भी पढ़ें:चंपाई सोरेन की हो रही थी जासूसी, स्पेशल ब्रांच के दो अफसर पकड़े गये, दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज, असम के सीएम हिमंता का बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें:चंपाई सोरेन की कौन कर रहा था जासूसी, किसने दर्ज कराई प्राथमिकी, क्या है FIR में