छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सियासी लड़ाई क्राइम के ग्राफ पर आई, पूर्व विधायक और मंत्री में जुबानी जंग - RISING CRIME IN CG

छत्तीसगढ़ में बढ़ते क्राइम पर सियासी लड़ाई जारी है. कांग्रेस और बीजेपी इस मुद्दे पर आमने सामने हैं.

VINAY JAISWAL AND SHYAM BIHARI
क्राइम की घटनाओं पर सियासत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2024, 9:26 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में हत्या और चाकूबाजी की घटनाएं हालिया दिनों में बढ़ी है. पुलिस प्रशासन भी क्राइम के बढ़ते मामलों पर एक्शन ले रहा है. इस बीच मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हमला किया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला किया है. विनय जायसवाल का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. पुलिस का डर नाममात्र भी नहीं है.

कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई: कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रदेश में क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताया है. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. नशे के कारोबार, अवैध शराब, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और चाकूबाजी जैसे मामलों लगातार सुनने को मिल रहे हैं. अपराधियों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है."

छत्तीसगढ़ में बढ़ते क्राइम पर सियासी लड़ाई (ETV BHARAT)

मनेंद्रगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में हालत ऐसी हो गई है कि लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं: विनय जायसवाल, पूर्व विधायक, कांग्रेस

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया पलटवार: विनय जायसवाल के बयान पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लगातार अपराध पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. विपक्ष सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. हमारे जिले में कोई बड़ी आपराधिक स्थिति नहीं है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से कंट्रोल में है".

साय सरकार कांग्रेस की योजनाओं को रोक रही, प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर फेल: भूपेश बघेल

सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती, धान तिहार की है अधूरी तैयारी : भूपेश बघेल

कोरिया वन मंडल में बाघ की संदिग्ध मौत, जांच में जुटा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details