मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में हत्या और चाकूबाजी की घटनाएं हालिया दिनों में बढ़ी है. पुलिस प्रशासन भी क्राइम के बढ़ते मामलों पर एक्शन ले रहा है. इस बीच मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हमला किया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला किया है. विनय जायसवाल का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. पुलिस का डर नाममात्र भी नहीं है.
कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई: कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रदेश में क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताया है. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. नशे के कारोबार, अवैध शराब, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और चाकूबाजी जैसे मामलों लगातार सुनने को मिल रहे हैं. अपराधियों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है."