रांची: अभी तक के तय कार्यक्रम के अनुसार 04 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा में चुनावी सभा करेंगे. पीएम के झारखंड दौरे को लेकर राज्य की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उन सवालों को फिर से राज्य की राजनीति में उछाल दिया है जिस पर भाजपा खुद को असहज महसूस करती है.
रांची में झामुमो के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी की ओर से बात रखी. जेएमएम ने पीएम मोदी से अपने चाईबासा दौरे के दौरान चार मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
पहला: झामुमो ने पीएम के झारखंड दौरे में आदिवासी अस्मिता के मुद्दे पर भाजपा का स्टैंड साफ करने का आग्रह किया है. सरना धर्म कोड पर पीएम और उनकी पार्टी का क्या स्टैंड है, यह चाईबासा के मंच से वे राज्य को बताए. अब पीएम हिंदू-मुस्लिम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें आभास हो गया है कि वे चुनाव हार गए हैं. जनजातीय गौरव दिवस मनाने से आदिवासी अस्मिता का सम्मान नहीं होता बल्कि सरना धर्म कोड भी उनकी अस्मिता से जुड़ा है. आदिवासी राष्ट्रपति का पीएम द्वारा अपमान किया गया है, वह आदिवासी अस्मिता का भी अपमान है.
दूसरा: झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनावी सभा करने पीएम चाईबासा के जिस इलाके में जाएंगे वह पोड़ाहाट, सारंडा और कोल्हान के जंगलों का इलाका है. पीएम को वहां से राज्य की जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने वनाधिकार कानून में बदलाव क्यों किया. ग्राम सभा, मानकी मुंडा, पाहन की व्यवस्था को क्यों कमजोर किया. जंगल में कॉपोरेट को घुसाने की व्यवस्था क्यों की. अब जब आर्म्ड फोर्स जंगल में घुसेंगे तो जनजातीय जीवन कैसे सुरक्षित रहेगा.
तीसरा: झारखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने कोल बेयरिंग एक्ट के साथ छेड़छाड़ क्यों की. लोहा-कोयला वाले इलाके में एनवायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट रूल को क्यों कमजोर किया. झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस पर भी उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है.