झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में राहुल गांधी की चुनावी सभाः 07 मई को गुमला से खूंटी और लोहरदगा में करेंगे जनसभा, राहुल के दौरे पर भाजपा का प्रहार - Lok Sabha election 2024

Rahul Gandhi Jharkhand visit. झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के आला नेता और स्टार प्रचारक भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर लगातार आगमन हो रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दौरा भी प्रस्तावित है. उनके दौरे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है.

Political rhetoric over Rahul Gandhi Jharkhand visit
झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी के दौरे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बयानबाजी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 5:57 PM IST

राहुल गांधी के झारखंड दौरे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाजी (ETV Bharat)

रांची: जैसे-जैसे 14 लोकसभा सीट वाले राज्य झारखंड में चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है. इसको लेकर चुनाव प्रचार में तेजी दिखने लगी है. नामांकन के समय से ही भाजपा के कई बड़े नेताओं का झारखंड दौरा हो चुका है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी 03 और 04 मई को झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान उनका रोड शो होगा और कई संसदीय सीटों पर चुनावी सभाएं होंगी. अब कांग्रेस के बड़े नेताओं का आगमन 07 मई से शुरू होने वाला है.

अब तक के तय कार्यक्रम के अनुसार 07 मई को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड दौरे पर आएंगे. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति से मिली जानकारी के अनुसार गुमला के बसिया में राहुल गांधी की चुनावी सभा होगी. वहीं से खूंटी और लोहरदगा लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जनता का आशीर्वाद मांगेंगे. राहुल गांधी की चुनावी सभा की संभावित तिथि घोषित होते ही राज्य की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जनता राहुल गांधी से झारखंड की बर्बादी का हिसाब मांगने के लिए तैयार है.

मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी सहित कई अन्य नेताओं का होगा झारखंड दौरा

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि राहुल गांधी की संभावित झारखंड दौरे के बाद AICC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी के साथ साथ भूपेश बघेल और अन्य बड़े नेताओं का चुनावी कार्यक्रम तय किया जाएगा.

तेजस्वी यादव, जयप्रकाश नारायण यादव की पलामू में होगी सभा

झारखंड राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने बताया कि भले ही राजद राज्य में सिर्फ पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही है. लेकिन इंडिया गठबंधन में अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्र में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की चुनावी सभा की डिमांड की जा रही है. अनिता यादव ने कहा कि उनके नेता लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं रहती है. ऐसे में तेजस्वी यादव पलामू के साथ अन्य लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए आ सकते हैं. अभी तेजस्वी यादव के पलामू दौरे का शेड्यूल फाइनल हो रहा है.

झामुमो की ओर से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन पर विशेष जवाबदेही

झामुमो ने भी लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी झामुमो और इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार करेंगी. इसके साथ साथ जेएमएम के विधायकों और सांसदों को भी चुनाव प्रचार के लिए लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस आजादी की श्रेय सिर्फ एक परिवार को देती है, बीजेपी ने भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान के बारे में देश को बताया - PM Modi in Chaibasa

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की गारंटी पर झारखंड में राजनीति: भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- जनता को राहुल गांधी की गारंटी पर भरोसा नहीं, कांग्रेस ने किया पलटवार - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- यशवंत सिन्हा का साथ पाकर चार दशक बाद हजारीबाग सीट फतह करने की कोशिश में कांग्रेस, क्या हो पाएगी सफल? - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details