झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: झामुमो प्रवक्ता ने क्यों कहा कि 'मीर साहब सज्जन आदमी लेकिन उन्हें अभी झारखंड की पूरी समझ नहीं' - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव में आरोप प्रत्यारोप को दौर जारी है. कोई सीट की बात कर रहे हैं तो कोई जीत की भविष्वाणी कर रहे हैं.

jharkhand-assembly-elections-ilegations-continue-about-predicting-victory-ranchi
बीजेपी, कांग्रेस और झामुमो नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2024, 8:51 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा कितनी सीटें जीत रही है यह विषय दीपावली के दिन भी राजनीति के केंद्र में बना रहा. मजेदार बात यह है कि I.N.D.I.A ब्लॉक के ही एक दल के प्रमुख नेता के दावे को उसी ब्लॉक के दूसरे सहयोगी दल के नेता असहमति जताते दिख रहे हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा था कि उन्हें भाजपा के आंतरिक रिपोर्ट की जानकारी है. उस रिपोर्ट के अनुसार भाजपा को अधिकतम 22 सीट ही मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य में महागठबंधन 2019 से भी अधिक सीट जीतकर इस बार सरकार बनाएगी.

गुलाम मीर के बयान पर प्रतिक्रिया देते जेएमएम और बीजेपी प्रवक्ता (ईटीवी भारत)

गुलाम अहमद मीर के इस बयान पर उनके दी सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा यह कहकर सवाल उठाते हैं कि 'मीर साहब सज्जन आदमी हैं लेकिन उन्हें झारखंड की अभी पूरी जानकारी नहीं है. भाजपा को 22 नहीं बल्कि सिर्फ 15 सीटें ही मिलेगी. बीजेपी को हम इस बार सिंगल डिजिट में रोकना चाहते हैं'.

मंईयां सम्मान योजना होगा गेम चेंजर

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के रिकॉर्ड प्रदर्शन और भाजपा की पराजय की वजह "मंईयां सम्मान योजना" बनेगी. उन्होंने कहा कि जिस भाजपा कार्यकर्ता की माताओं और बहनों के खाते में एक हजार रुपया जा रहा है और अगले महीने से यह दो हजार पांच सौ रुपए हो जाएगा. ऐसे में कौन भला महिला होगी जो इंडिया ब्लॉक की सरकार दोबारा नहीं चाहेगी.

कांग्रेस कभी अपनी सीट बताए- प्रदीप सिन्हा

इस बयानबाजी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि भाजपा को कितनी सीटें आएंगी इसकी भविष्यवाणी करने वाले कांग्रेस को कितनी सीट मिलेगी, इस पर भी कुछ बोलें. बिना संगठन की पार्टी कांग्रेस राज्य में झामुमो के कंधे पर सवार होकर राजनीति कर रही है. उसे भाजपा को कितनी सीटें मिलेगी इस ओर कटाक्ष करने की जरूरत नहीं है. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि गठबंधन को हराकर भाजपा और NDA राज्य में मजबूत सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Assembly 2024: इंडिया ब्लॉक के दो दलों की फ्रेंडली फाइट में बाबूलाल मरांडी को मिलेगा लाभ? पढ़ें रिपोर्ट

Jharkhand Assembly Elections 2024: पहले फेज में कितनी सीटों पर एक से ज्यादा बैलेटिंग यूनिट की होगी जरुरत, क्या है सीटों का समीकरण

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की कोशिश रही सफल, बागियों ने वापस लिया अपना नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details