रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा कितनी सीटें जीत रही है यह विषय दीपावली के दिन भी राजनीति के केंद्र में बना रहा. मजेदार बात यह है कि I.N.D.I.A ब्लॉक के ही एक दल के प्रमुख नेता के दावे को उसी ब्लॉक के दूसरे सहयोगी दल के नेता असहमति जताते दिख रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा था कि उन्हें भाजपा के आंतरिक रिपोर्ट की जानकारी है. उस रिपोर्ट के अनुसार भाजपा को अधिकतम 22 सीट ही मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य में महागठबंधन 2019 से भी अधिक सीट जीतकर इस बार सरकार बनाएगी.
गुलाम अहमद मीर के इस बयान पर उनके दी सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा यह कहकर सवाल उठाते हैं कि 'मीर साहब सज्जन आदमी हैं लेकिन उन्हें झारखंड की अभी पूरी जानकारी नहीं है. भाजपा को 22 नहीं बल्कि सिर्फ 15 सीटें ही मिलेगी. बीजेपी को हम इस बार सिंगल डिजिट में रोकना चाहते हैं'.
मंईयां सम्मान योजना होगा गेम चेंजर
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के रिकॉर्ड प्रदर्शन और भाजपा की पराजय की वजह "मंईयां सम्मान योजना" बनेगी. उन्होंने कहा कि जिस भाजपा कार्यकर्ता की माताओं और बहनों के खाते में एक हजार रुपया जा रहा है और अगले महीने से यह दो हजार पांच सौ रुपए हो जाएगा. ऐसे में कौन भला महिला होगी जो इंडिया ब्लॉक की सरकार दोबारा नहीं चाहेगी.