रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पांच न्याय और 25 गारंटी के रूप में अपनी घोषणा पत्र जारी की है. इस घोषणा पत्र को एक गारंटी कार्ड के रूप में भी बनाया गया है. घोषणा पत्र के अनुसार अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है तो कौन-कौन से वादे पूरा करेगी इसको उन्होंने गारंटी का रूप दिया है. वहीं दो खेपों में करीब 13 लाख गारंटी कार्ड्स रांची भी पहुंच चुका है. कांग्रेस की योजना यह है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र गारंटी कार्ड के रूप में झारखंड के हर घर तक पहुंचाया जाए. वहीं भाजपा के नेताओं का कहना है कि हमने तो कहीं कांग्रेस का गारंटी कार्ड किसी मतदाता के घर पहुंचते नहीं देखा है.
राहुल गांधी की गारंटी पर जनता को भरोसा नहींः भाजपा
भाजपा के प्रवक्ता सरोज सिंह कहते हैं कि राज्य में कांग्रेस का संगठन ही कहां बचा है. न तो उनके पास समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई टीम है और न ही राज्य की जनता का कोई भरोसा राहुल गांधी की गारंटी पर है. ऐसे में दो बातें हैं, एक तो जनता को भी कांग्रेस और राहुल गांधी के पांच न्याय और 25 गारंटी पर भरोसा नहीं है और न ही कांग्रेस की गारंटी कार्ड को मतदाताओं तक ले जाने वाले लोग हैं .भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे में राहुल गांधी के पांच न्याय-25 का गारंटी कार्ड तो कांग्रेस भले ही छपवा लें, लेकिन उसका कोई लाभ कांग्रेस को नहीं मिलने वाला है.
भाजपा नेता चिंतित न हो, कांग्रेस गारंटी कार्ड भी पहुंचाएगी और वादे भी पूरी करेगी-कांग्रेस
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा कांग्रेस के गारंटी कार्ड को लेकर उठाए गए सवाल को बेबुनियाद करार देते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि हमारे पांच न्याय और 25 गारंटी से भाजपा हतोत्साहित है. इसी वजह से अनाप-शनाप का आरोप लगाया जा रहा है. सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि कांग्रेस पांच न्याय और 25 गारंटी पूरा करेगी. घर-घर गारंटी कार्ड पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान है. उससे पहले सभी लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का गारंटी कार्ड पहुंच जाएगा. सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि लोहरदगा, रांची सहित कई लोकसभा क्षेत्र में गारंटी कार्ड पहुंचना शुरू हो गया है.
क्या है कांग्रेस के घोषणा पत्र में