रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद गुरुवार 28 नवंबर को इंडिया ब्लॉक के नेता के रूप में कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिर एक बार राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, शिबू सोरेन की उपस्थिति रही. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता भी हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण को लेकर प्रदेश के राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
अब जनता से किये वादे पूरी करें हेमंत- भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि जनता ने जो विश्वास और भरोसा हेमंत सोरेन और उनके गठबंधन पर जताया है उसके लिए उन्हें शुभकामनाएं हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अब राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में वह अपने उन वादों को पूरा करें जिसके भरोसे वह सत्ता में आये हैं.
जल्द कराएं निकाय चुनाव कराएं, खाली पड़े आयोग को भरा जाए- भाजपा