देहरादून: उत्तराखंड में 5000 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत की चाबी अब मत पेटियों में बंद है. शनिवार को मतगणना के साथ ही प्रदेश भर में चुनावी परिणाम जारी किए जाएंगे. हालांकि कई सीटों पर चुनावी परिणाम देरी से यानी रविवार को भी जारी हो सकते हैं. हालांकि मतगणना के बाद अब राजनीतिक दल परिणामों को लेकर गुणा भाग करने में जुट गए हैं
सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी समेत तमाम प्रत्याशियों ने अपनी जीत और हार के समीकरणों पर समीक्षा की है. राज्य में खासतौर पर कांग्रेस और भाजपा के बीच ज्यादा सीटों में मुकाबला दिखाई दे रहा है. लिहाजा इन दोनों दलों ने संगठन के स्तर पर मंथन किया है. इसके अलावा मतगणना को लेकर भी यह दोनों दल तैयारी में जुटे हुए हैं.
कांग्रेस पार्टी फिलहाल राज्य में अधिकतर जगहों पर मतदान प्रतिशत कम होने को अपनी मजबूती के रूप में देख रही है और भारतीय जनता पार्टी के मतदाताओं के मतदान स्थलों तक नहीं पहुंचने का भी दावा कर रही है. इसके अलावा पार्टी उन क्षेत्रों को भी चिन्हित कर रही है, जहां पर गड़बड़ी की शिकायतें बेहद ज्यादा मिली हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने बताया कि कांग्रेस ने सभी रिकॉर्ड्स मंगवा लिए हैं और पार्टी सभी समीकरणों पर समीक्षा कर रही है. इसके अलावा मतगणना के लिए भी पार्टी तैयारी कर रही है.