महाराजगंज में 15 चौराहों पर लगे वाईफाई युक्त सीसीटीवी कैमरे. देखें खबर महराजगंज : पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 15 चौक-चौराहों को वाई फाई युक्त सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है. इन सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय और आवास पर बना हुआ है. जहां से कैमरों की निगरानी 24 घंटे होगी. कार्यालय और आवास टाइम में पुलिस अधीक्षक स्वयं इनकी माॅनिटरिंग करेंगे. इसके अतिरिक्त समय के लिए रोस्टर वाइज पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी.
पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद आपराधिक वारदाताओं को अंजाम देकर भागने वाले आरोपियों को ढूंढने पर काफी मदद मिलेगी. जिले में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं. इन सीसीटीवी कैमरों फीडिंग पुलिस विभाग के पोर्टल पर भी हो चुकी है. इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने अब जिले के कुल 15 प्रमुख चौराहों पर वाईफाई युक्त कैमरे लगवाए हैं. दावा है कि शहर के प्रत्येक चौराहे पर चार-चार कैमरे लगाए जा रहे हैं.
15 स्थानों पर लगाए गए हैं वाईफाई युक्त कैमरे :सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट मोड़, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौराहा, फरेंदा थाना क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास, सिंदुरिया थाना के सिंदुरिया मुख्य चौराहा, निचलौल थाना के घोड़हावा तिराहा, पनियरा थाना के मुजुरी कस्बा, चौक थाना के गंभीरनाथ चौराहा, घुघली में नौरंगिया मोड़ चौराहा, नौतनवा के बनैलिया चौराहा, सोनौली के पिपरिया चौराहा, बृजमनगंज के लेहड़ा देवी मोड़ चौराहा, काेठीभार के बंदी ढाला, पुरंदरपुर के ललाइन पैसिया, कोल्हुई के कोल्हुई कस्बा और ठूठीबारी कोतवाली के मुख्य तिराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि जिले में 15 जगह पर संवेदनशील क्षेत्र और महत्वपूर्ण चौराहे हैं. उनको चिन्हित करते हुए उन सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसमें 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और उनको यहीं से मॉनिटर करते रहेंगे. घटना या दुर्घटना होने की स्थिति में यहां से फोटो और दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को भेजे जाएंगे.
यह भी पढ़ें : महाराजगंज में जिंदा जलकर मां-बेटे की मौत, झोपड़ी में आग लगने पर मवेशियों काे बचाने के दौरान हादसा
यह भी पढ़ें : पीएमओ का सचिव बन मोबाइल पर सीओ को धमकी, प्रधान को गिरफ्तार करो वरना हटवा दूंगा