राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई : टोल पर पकड़ा 1.14 करोड़ रुपये का गांजा, नर्सरी के पौधे और सरसों के कट्टों की आड़ में छुपा रखा था तस्कर - GANJA WORTH RS 1 CRORE SEIZED

Anti Gangster Task Force- एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर चित्तौड़गढ़ के ओछडी टोल पर 1.14 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा गया है.

Ganja Worth Rs 1 crore seized
चित्तौड़गढ़ में टोल पर पकड़ा 1.14 करोड़ रुपए का गांजा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 8:10 PM IST

जयपुर:पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टीम सूचना पर रविवार देर रात केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले की मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित ओछडी टोल नाका पर एक से 1.14 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का 227 किलो 220 ग्राम अवैध गांजा पकड़ा है.

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के चीफ एडीजी दिनेश एमएन ने इस कार्रवाई की जानकारी सोमवार को बताया कि गिरफ्तार तस्कर चित्तौड़गढ़ जिले में थाना गंगरार के सोनियाणा गांव का श्यामलाल शर्मा है. आरोपी करीब 10 से 15 दिन पहले अवैध मादक पदार्थ की खेप लाने विशाखापट्टनम के जगदलपुर क्षेत्र में गया था. लौटते समय करीब 1600 किलोमीटर की दूरी तय कर बिना किसी रूकावट के राजस्थान बॉर्डर पहुंच गया. राजस्थान सीमा में प्रवेश करते ही वह एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की राडार पर आ गया.

एजीटीएफ ने राजस्थान में प्रवेश से पहले ही आरोपी को पकड़वा दिया. आरोपी को यह माल राजस्थान में चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और पुष्कर में सप्लाई करना था. एडीजी दिनेश ने बताया कि डीआईजी योगेश यादव और एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में एजीटीएफ की विभिन्न टीमों को प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भेजा गया है, जो गुप्त रूप से आसूचना संकलन कर लगातार आवश्यक कार्रवाई कर रही थी.

पढ़ें: NCB का 'ऑपरेशन शंकर' : तस्कर गैंग का सरगना 6 माह बाद पकड़ा गया, ओडिशा से भेजा था 865 किलो गांजा

एक महीने से पीछे लगी थी एजीटीएफ टीम:उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य कांस्टेबल गोपाल धाबाई और विजय सिंह को सूचना मिली कि सोनियाणा गांव निवासी ट्रक ड्राइवर श्याम लाल थोड़े-थोड़े समय पर दक्षिण भारत जाकर नर्सरी के पौधों और अन्य खाद्य पदार्थों की आड़ में भारी मात्रा में नशे की खेप लेकर आता है. एक महीने से एजीटीएफ की टीम आरोपी पर निगाह रख रही थी. सूचना डवलप करने के दौरान टीम को जानकारी हासिल हुई कि 10-15 दिन पहले आरोपी भारी मात्रा में नशे की खेप लाने विशाखापट्टनम के लिए निकला है.

टीम ने रतलाम से किया पीछा:सूचना मिलते ही टीम मध्य प्रदेश पहुंची. तकनीकी सहायता से टीम ने रतलाम से आरोपी के ट्रक का पीछा किया. भनक लगते ही शातिर आरोपी ने मध्य प्रदेश में राजस्थान बॉर्डर के पास अपना ट्रक वहीं खड़ा कर लिया. रात का अंधेरा होने और अन्य राज्य मध्य प्रदेश होने की वजह से टीम प्रभारी ने तुरंत चित्तौड़गढ़ स्थित केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों से बातचीत कर ट्रक के बारे में संपूर्ण जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: जोधपुर का गांजा किंग आया NCB की पकड़ में, खुलेंगे कई राज

ओछडी टोल नाके पर पकड़ा:ब्यूरो की सूचना पर कमिश्नर दिनेश बौध और डिप्टी कमिश्नर नरेश बुंदेला के निर्देशन में नारकोटिक्स टीम ने मप्र सीमा पर ओछडी टोल नाके पर सन्दिग्ध ट्रक को रुकवाया. ट्रक पर लगे तिरपाल को हटाकर देखा गया, उसमें सरसों की बोरियों और नर्सरी के पौधे रखे हुए थे. इन सबके नीचे छोटे- छोटे पैकिंग में बहुत से पैकेट थे, जिनमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था. टीम ने ट्रक से 5 किलो के 38 पैकेट और 500 से 900 ग्राम के 48 पैकेट बरामद किए, जिनमें कुल 227 किलो 230 ग्राम गांजा भरा हुआ था.

शातिर किस्म का है आरोपी:गिरफ्तार तस्कर श्यामलाल शर्मा काफी शातिर किस्म का है, पहली बार यह मादक पदार्थ की तस्करी करते पकड़ा गया है, जबकि प्रारंभिक पूछताछ में इसने 10 से 15 बार मादक पदार्थ की तस्करी करना स्वीकार किया है. मामले का अग्रिम अनुसंधान केन्द्रीय नारकोटिक्स 'सीबीएन' टीम चित्तौड़गढ़ की ओर से किया जा रहा है. इसमें आरोपी से अब तक की गई तस्करी की घटनाओं, इसके गिरोह के नेटवर्क और मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है. राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और पुष्कर में किस व्यक्ति को माल सप्लाई करना था, इसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details