लक्सर: पिछले चार दशक से अधिक समय से किराए के भवन में चल रही बाजार पुलिस चौकी का भवन जर्जर हालत में है. बरसात के दिनों में पुलिस चौकी में पानी भर जाने के कारण यहां तैनात पुलिसकर्मियों को अपना बोरिया बिस्तर समेटना पड़ता है. चौकी भवन को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग पिछले एक लंबे समय से की जा रही है.
लक्सर कोतवाली की बाजार चौकी की स्थापना करीब चार दशक पूर्व लक्सर के मुख्य बाजार में किराए के एक भवन में हुई थी. तब से पुलिस चौकी इसी भवन में चली आ रही है. चार दशक पूर्व स्थापित चौकी का भवन पिछले लंबे समय से बेहद जर्जर हालत में है. बरसात के दिनों में जहां भवन की छत से पानी टपकता है, वहीं पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बरसात के दिनों में चौकी में पानी भर जाता है. जिस पर चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों को संबंधित दस्तावेजों समेत अपना बोरिया बिस्तर समेटना पड़ता है.
जिससे चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जहां भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. वहीं चौकी में फरियाद लेकर आने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. चौकी भवन को स्थानांतरित किए जाने की मांग पिछले एक लंबे समय से चली आ रही है. पूर्व में लक्सर के सीमली में शिव मंदिर के निकट चौकी के लिए भूमि चिन्हित की गई थी. जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया. इसके बाद पिछले दिनों लक्सर रुड़की मार्ग पर शिव चौक के निकट भूमि को चिन्हित किया गया है.
जिस पर पुलिस चौकी का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. अब कब तक पुलिस चौकी का नया भवन बनकर तैयार होगा. यह भविष्य के गर्भ में है. नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जगदेव सिंह, नगर निवासी श्याम सिंह, महिपाल सिंह, राजेंद्र सिंह आदि का कहना है कि लक्सर बाजार चौकी पिछले करीब चार दशक से अधिक समय से मुख्य बाजार में किराए के भवन में एक ही स्थान पर चली आ रही है, बरसात में हालात खराब हो जाते हैं. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि लक्सर में रुड़की मार्ग पर शिव मंदिर के निकट के निकट स्थित भूमि पर बाजार चौकी के नए भवन को लेकर प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है. जिसकी डीपीआर आदि तैयार होकर चली गयी है. शासन से स्वीकृति मिलने के बाद चौकी के नए भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा.
पढ़ें-मसूरी में सफाई कर्मचारियों की बिल्डिंग का लेंटर गिरने से महिला घायल, जर्जर हो चुकी है 74 साल पुरानी इमारत