लव मैरिज कराने के चक्कर में पहुंच गए सलाखों के पीछे, प्रेमी समेत दो गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला - Kawardha Rape Case - KAWARDHA RAPE CASE
कबीरधाम जिले के पंडरिया में शादी का झांसा देकर पीड़िता से शारीरिक शोषण वाले आशिक को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के साथी को भी युवती को भगाने में सहयोग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई कर रही है.
दुष्कर्म का आरोपी गिऱफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (ETV Bharat Chhattisgarh)
पंडरिया : जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र में युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक की घटना सामने आई थी. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंडरिया पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
पहले घर से भगाया, फिर किया दुष्कर्म : थाना पंडरिया में 12 जुलाई 2024 को प्रार्थिया ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. रिपोर्ट में बताया कि मुंगेली निवासी आरोपी (21 साल) ने पीड़िता से नजदीकी बढ़ाते हुए अपने जाल में फंसा लिया. फिर 17 मई को शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता को घर से भगाकर ले गया. जिसके बाद उसके मर्जी के बगैर जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता को घर से भगाने में आरोपी के साथी ने भी सहयोग किया था.
"पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी को पकड़ा गया है. पीडिता को भगाने में सहयोग करने वाले आरोपी के साथी को भी पुलिस ने पकड़ा है, जिसमें विधि संघर्षरत किशोर बालक भी है. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया है, जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है." - पंकज पटेल, एसडीओपी, पंडरिया
पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी : पंडरिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376(2)n, 34 के तहत केस दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया. पुलिस ने आरोपियों से घटना में उपयोग किए गए बाइक को भी जब्त किया है. पीड़िता को भगाने में सहयोग करने वाले विधि से संघर्षरत किशोर बालक के खिलाफ अलग से विधिवत कार्रवाई की जा रही है.