धमतरी: धमतरी पुलिस अब पेट्रोलिंग में राजसात किए गए वाहनों का इस्तेमाल करेगी. क्राइम कंट्रोल करने के लिए कलेक्टर और एसपी ने राजसात किए गए 16 गाड़ियों को पुलिस विभाग के लिए खरीद लिया है. खरीद गए वाहनों की मदद से पुलिस के जवान शहर में गश्त करेंगे. नक्सल ऑपरेशन के दौरान भी जवान इन गाड़ियों का इस्तेमाल करेंगे. कलेक्टर ने बताया कि गाड़ियों की कीमत काफी कम थी. पुलिस महकमे को भी गाड़ियों की जरुरत थी लिहाजा विभाग ने उसे खरीद लिया है.
पुलिस ने खरीदे राजसात किए वाहन: अक्सर आपने सुना होगा कि पुलिस ने चोर बदमाशों को माल के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाश के पास से जो भी सामान मिलता है उसे राजसात कर लिया जाता है. राजसात किए गये सामानों में गाड़ियां भी शामिल होती हैं. कई बार राजसात किए गए वाहन थाने के बाहर खड़े खड़े कबाड़ हो जाते हैं. न तो उसे छुड़ाने की कोशिश मालिक करता है न कोई हकदार सामने आता है. धमतरी पुलिस की इस अनोखी पहल का कितना फायदा उसे मिलता है ये तो वक्त बताएगा.