छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में राजसात किए गए वाहनों से होगी नक्सल ऑपरेशन में पेट्रोलिंग - PATROLLING WITH SEIZED VEHICLES

कलेक्टर के मुताबिक जिन 16 वाहनों को पुलिस ने खरीदा है उनकी कीमत 4 से 5 हजार के बीच थी.

Patrolling with seized vehicles
नक्सल ऑपरेशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2024, 9:14 PM IST

धमतरी: धमतरी पुलिस अब पेट्रोलिंग में राजसात किए गए वाहनों का इस्तेमाल करेगी. क्राइम कंट्रोल करने के लिए कलेक्टर और एसपी ने राजसात किए गए 16 गाड़ियों को पुलिस विभाग के लिए खरीद लिया है. खरीद गए वाहनों की मदद से पुलिस के जवान शहर में गश्त करेंगे. नक्सल ऑपरेशन के दौरान भी जवान इन गाड़ियों का इस्तेमाल करेंगे. कलेक्टर ने बताया कि गाड़ियों की कीमत काफी कम थी. पुलिस महकमे को भी गाड़ियों की जरुरत थी लिहाजा विभाग ने उसे खरीद लिया है.

पुलिस ने खरीदे राजसात किए वाहन: अक्सर आपने सुना होगा कि पुलिस ने चोर बदमाशों को माल के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाश के पास से जो भी सामान मिलता है उसे राजसात कर लिया जाता है. राजसात किए गये सामानों में गाड़ियां भी शामिल होती हैं. कई बार राजसात किए गए वाहन थाने के बाहर खड़े खड़े कबाड़ हो जाते हैं. न तो उसे छुड़ाने की कोशिश मालिक करता है न कोई हकदार सामने आता है. धमतरी पुलिस की इस अनोखी पहल का कितना फायदा उसे मिलता है ये तो वक्त बताएगा.

राजसात किए गए वाहनों की कीमत काफी कम थी. पुलिस को अक्सर पेट्रोलिंग के लिए वाहनों की जरुरत पड़ते रहती है. इस वजह से हमने इन गाड़ियों को खरीद लिया. शहर में गश्त और नक्सल इलाके में पेट्रोलिंग करने में अब सहूलियत होगी. - नम्रता गांधी, कलेक्टर

प्रशासन की दलील: कलेक्टर नम्रता गांधी ने बताया कि राजसात किए गए वाहनों की कीमत एक समिति द्वारा तय कई गई. समिति ने गाड़ियों का जो मूल्य तय किया वो काफी कम था. पुलिस की मदद से गाड़ियों की खरीदी की गई है.

पान ठेले वाले ने की पुलिस जवान की पिटाई , आधी रात गश्त पर थी पेट्रोलिंग टीम
राजनांदगांव में पेट्रोलिंग वाहन ने शिक्षक को कुचला, स्थानीय लोगों ने कर दी आरक्षक की पिटाई - Patrolling vehicle crushed teacher
अब पुलिस के बड़े अधिकारी भी करेंगे नाइट पेट्रोलिंग, बाबू स्टेनों और रीडर गश्ती में देंगे साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details