जयपुर. हाल ही में डीग में एक पुलिस वाहन से चार साल के मासूम की मौत की खबर सामने आई थी. इसके बाद भी प्रदेश में पुलिस विभाग के कर्मचारी अपने वाहन की गति पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे. ताजा मामला जयपुर के गोपालपुरा बाईपास त्रिवेणी पुलिया का है, जहां एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी से एक बाइक और ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिर गई. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद महिलाओं ने पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठकर विरोध किया. टक्कर मारने वाले सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह को लोगों की भीड़ ने घेर लिया. लोगों का आरोप है कि टक्कर मारने वाला सब इंस्पेक्टर शराब के नशे में धुत था. लोगों ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामला ज्यादा बढ़ता देखकर महेश नगर, शिप्रा पथ, मानसरोवर और सोडाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों से समझाइश कर भीड़ को खदेड़ा.
राहगीर मुकेश चौधरी के मुताबिक शनिवार देर रात को पुलिस सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह शराब के नशे में सरकारी गाड़ी चला रहे थे. गोपालपुरा बायपास त्रिवेणी पुलिया के पास उन्होंने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद ऑटो को भी टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक सवार नीचे गिर गए. बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिरने से चोटिल हो गई. महिला ने तुरंत टक्कर मारने वाली पुलिस की गाड़ी को रोक लिया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल महिला ने नशे में कार चला रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठकर आक्रोश जताया. इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया.