जयपुर.राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर रोक है. इस बीच जिलों में एसपी और रेंज में आईजी द्वारा तबादले करने की सूचना को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. अब इस पर पुलिस मुख्यालय ने सख्ती दिखाई है और डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी और रेंज आईजी को प्रतिबंधित अवधि में पुलिसकर्मियों के तबादले नहीं करने की हिदायत दी है. इस संबंध में सभी जिलों के एसपी और रेंज आईजी को डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने पत्र लिखा है. ऐसे में मनचाहे स्थान पर तबादले का मंसूबा पाले पुलिसकर्मियों को अब लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
डीजीपी साहू ने रेंज आईजी और जिलों के एसपी को लिखे पत्र में कहा है कि जब तक सरकार तबादलों पर प्रतिबंध नहीं हटा देती है, तब तक किसी का भी तबादला नहीं किया जाए. बता दें कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा रखी है. हालांकि, पुलिस महकमे में कई जिलों और रेंज में तबादलों का दौर जारी था. इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय तक पहुंची तो अब डीजीपी ने इस संबंध में सभी रेंज आईजी और जिलों के एसपी को पत्र लिखकर रोक हटने से पहले तबादले नहीं करने के आदेश जारी किए हैं.