राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: SP और IG नहीं कर सकेंगे पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, DGP ने दी हिदायत

तबादलों पर रोक के बावजूद जिलों में एसपी और रेंज में आईजी द्वारा तबादले करने की सूचना पर पुलिस मुख्यालय सख्त.

DGP ने दी हिदायत
DGP ने दी हिदायत (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

जयपुर.राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर रोक है. इस बीच जिलों में एसपी और रेंज में आईजी द्वारा तबादले करने की सूचना को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. अब इस पर पुलिस मुख्यालय ने सख्ती दिखाई है और डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी और रेंज आईजी को प्रतिबंधित अवधि में पुलिसकर्मियों के तबादले नहीं करने की हिदायत दी है. इस संबंध में सभी जिलों के एसपी और रेंज आईजी को डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने पत्र लिखा है. ऐसे में मनचाहे स्थान पर तबादले का मंसूबा पाले पुलिसकर्मियों को अब लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

डीजीपी साहू ने रेंज आईजी और जिलों के एसपी को लिखे पत्र में कहा है कि जब तक सरकार तबादलों पर प्रतिबंध नहीं हटा देती है, तब तक किसी का भी तबादला नहीं किया जाए. बता दें कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा रखी है. हालांकि, पुलिस महकमे में कई जिलों और रेंज में तबादलों का दौर जारी था. इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय तक पहुंची तो अब डीजीपी ने इस संबंध में सभी रेंज आईजी और जिलों के एसपी को पत्र लिखकर रोक हटने से पहले तबादले नहीं करने के आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें: राजस्थान में फिर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 1 आईएएस, 83 RAS और 45 RPS के ट्रांसफर

जरूरी होने पर लेनी होगी अनुमति : रोक के बावजूद तबादलों को लेकर डीजीपी साहू ने नाराजगी जाहिर की है. साथ ही आदेश में यह भी साफ किया गया है कि किसी कार्मिक का तबादला करना बहुत जरूरी है तो इसके लिए सक्षम स्तर से अनुमति लेनी होगी. दरअसल, प्रदेश में तबादलों पर रोक के बीच पुलिस महकमे में रेंज आईजी और जिलों में एसपी द्वारा अपने स्तर पर तबादले किए जा रहे थे. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय तक शिकायत पहुंची. इसके बाद डीजीपी साहू ने रेंज आईजी और जिलों के एसपी को पत्र लिखा है और प्रतिबंधित अवधि में तबादले नहीं करने की हिदायत जारी की है.

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details