छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में पुलिस का एक्शन, बदमाशों का फिर निकाला जुलूस - PROCESSION OF MISCREANTS

धमतरी पुलिस ने चाकूबाज बदमाश को गिरफ्तार कर शहर में उसका जुलूस निकाला है.

procession of miscreants
पुलिस ने बदमाशों का फिर निकाला जुलूस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 26, 2024, 7:43 PM IST

धमतरी : जिले में लोगों को चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाले बदमाश का पुलिस ने फिर जुलूस निकाला है. धमतरी बस स्टैंड से सिहावा चौक तक आरोपी का पैदल जुलूस निकाला गया. इस दौरान रास्ते भर आरोपी माफी मांगते चलता रहा. फिलहाल, धमतरी पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इससे पहले मंगलवार को भी पुलिस ने एक चाकूबाज बदमाश का जुलूस निकाला था.

चाकूबाज बदमाश का निकाला जुलूस : पुलिस के मुताबिक, सिटी कोतवाली थाना की टीम पेट्रोलिंग पर निकली थी. इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि धमतरी के बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति हाथ में एक लोहे का धारदार हथियार को लेकर घूम रहा है. उसे देखकर वहीं से गुजरने वाले राहगीर भयभीत हो रहे हैं. सूचना मिलने पर फौरन धमतरी की कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा लिया.

चाकूबाज बदमाश का शहर में निकाला जुलूस (ETV Bharat)

बस स्टैंड में आरोपी हेमंत पांडेय चाकू दिखाकर लोगों को धमकी दे रहा था, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. : राजेश मरई, टीआई, कोतवाली थाना धमतरी

बदमाश को न्यायिक रिमांड पर भेजा : पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम हेमन्त पाण्डेय बताया है, जो स्टेशन पारा धमतरी का निवासी है. आरोपी के पास से धारदार लोहे का चाकू को पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धमतरी के सिटी कोतवाली थाना में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

धमतरी शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने बदमाश का जुलूस निकाला है. इससे पहले मंगलवार को भी पुलिस ने एक चाकूबाज बदमाश का जुलूस निकाला था.

बालोद में सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, आधा दर्जन गांवों को मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ में ठंड और शीतलहर की स्थिति, जानिए डिटेल्स
अनियमित और प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल जारी, नगरीय व्यवस्था चरमराई

ABOUT THE AUTHOR

...view details