उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने 'ऑपरेशन रोमियो' के तहत 80 रोमियो को सिखाया सबक, मचा हड़कंप

हल्द्वानी में पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो अभियान चलाया. जिसके तहत 80 युवकों को पकड़क कार्रवाई की गई.

Police launched Operation Romeo
पुलिस ने चलाया ऑपरेशन रोमियो (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 24, 2024, 8:56 AM IST

हल्द्वानी: महिला सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जगह-जगह कार्यशाला का आयोजन चल रहा है. जहां महिला सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े होते रहे हैं. जिन जगहों पर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते हैं, वहां पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने ऑपरेशन रोमियो के तहत कार्रवाई करते हुए 80 से अधिक असामाजिक तत्वों को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई की. सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी वाजपेयी और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में अभियान चलाकर कार्रवाई की गई.

पुलिस ने पकड़े गए लोगों की काउंसलिंग:सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि ऑपरेशन रोमियो के अंतर्गत शनिवार शाम को जिला प्रशासन एवं नैनीताल पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए तीन टीमों को गठित कर नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 80 अराजक तत्वों को हिरासत में लेते हुए उनका मेडिकल परीक्षण किया गया. काउंसलिंग के बाद पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई. वहीं पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से अराजक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है.

आगे भी जारी रहेगा पुलिस का अभियान:गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला अधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और हल्द्वानी नगर निगम को असुरक्षित जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पुलिस प्रशासन को असुरक्षित जगहों पर चेकिंग अभियान और अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए हैं. इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन लगातार ऑपरेशन रोमियो अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.
पढ़ें-नशेड़ियों को सबक सिखाने के लिए महिलाओं ने संभाला मोर्चा, लाठी व दरांती लेकर कर रही कांबिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details