दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में नशे में हाईटेंशन पोल पर चढ़े व्यक्ति को पुलिस उतारने में सफल - CLIMBING ON HIGH TENSION POLE

-नोएडा में हाईटेंशन पोल से उतरा व्यक्ति -व्यक्ति को पुलिस उतारने में सफल

नोएडा में शराब के नशे में व्यक्ति चढ़ा हाई टेंशन खंबे पर
नोएडा में शराब के नशे में व्यक्ति चढ़ा हाई टेंशन खंबे पर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2024, 5:16 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में शराब के नशे में एक व्यक्ति हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया था, जिसे पुलिस उतारने में सफल रही. मौके पर पुलिस सहित अन्य रेस्क्यू करने वाली टीम द्वारा काफी प्रयास किया गया, पर वह नीचे नहीं उतर रहा था, लेकिन पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद व्यक्ति पोल पर से उतर गया है. थाना पुलिस का कहना था कि सभी प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे उसे सकुशल नीचे उतारा जा सके.

पुलिस और रेस्कयू टीम कर रही है प्रयासःबिजली के पोल पर चढ़े व्यक्ति को बचाने के लिए पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी मोके पर मौजूद है. पोल पर चढ़ने वाले व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हुई है. वही मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पोल पर चढ़े व्यक्ति का वीडियो भी बनाया जा रहा है. लोग उसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल कर रहे हैं. कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर पुलिस विभाग को टैग करके व्यक्ति को सकुशल उतारने की अपील भी की गई है.

थाना सेक्टर 113 इलाके का मामलाःपुलिस का कहना है कि थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सभी प्रकार से व्यक्ति को खंभे से उतारने का प्रयास किया जा रहा है. वही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि बिजली का करंट खंभे पर चढ़े हुए व्यक्ति को न लगे. आसपास के क्षेत्र में व्यक्ति की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही उसे खंबे से सकुशल नीचे उतार लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details