झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में पुलिस की टीम पर हमला, थाना प्रभारी और सिपाही घायल - पुलिस की टीम पर हमला

Villagers attack on police team in Simdega. सिमडेगा में पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. इस घटना में थाना प्रभारी और एक सिपाही घायल हुए हैं. ये घटना जलडेगा थाना क्षेत्र की है.

police station incharge injured in villagers attack on police team in Simdega
सिमडेगा में पुलिस की टीम पर हमला

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 9:18 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 9:49 PM IST

सिमडेगा में पुलिस की टीम पर हमला

सिमडेगाः अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करना पुलिस को भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने दुस्साहस दिखाते हुए कार्रवाई के लिए आई पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस वारदात में थाना प्रभारी और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ये मामला जलडेगा थाना क्षेत्र के लम्बोई हाट बाजार का है. यहां साप्ताहिक हाट के दौरान पुलिस की टीम गश्ती पर गयी थी. बाजार में कुछ लोगों को शराब बेचता देखकर पुलिस टीम ने उनको शराब बेचने से मना किया. इस दौरान शराब विक्रेताओं और पुलिस के बीच कहासुनी होने लगी. जिसके बाद शराब विक्रेताओं ने पुलिस को ही घेर लिया और देखते ही देखते बाजार में बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा होने लगे. इसी बीच एकाएक लोगों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया. इसमें थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह और सिपाही महेश कुमार घायल हो गये.

मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने लाठी, चप्पल सहित अन्य से पुलिस पर हमला किया गया. लोगों की भीड़ ने पुलिस को खदेड़कर बाजार से भगा दिया. पुलिस वहां से किसी तरह बचकर जलडेगा थाना पहुंची. वहीं जलडेगा अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा रहा है. जलडेगा थाना प्रभारी शशि शंकर और सिपाही महेश कुमार को गंभीर चोटें आई हैं. इधर पुलिस के वरीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

इस घटना को लेकर जलडेगा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ हाट में सामान्य तौर पर गश्ती के लिए गए थे. इसी दौरान शराब बेच रहे कुछ लोग उन्हें देखकर भागने लगे. बाजार घूमने के बाद लौटने के दौरान ग्रामीणों ने उन लोगों पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में कोयला तस्करों का दुस्साहस, पुलिस टीम पर हमला कर छुड़ा ले गए अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर, वेस्ट बोकारो ओपी में एफआईआर दर्ज

इसे भी पढे़ं- सिमडेगा में पत्थर माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, तीन जवान घायल

इसे भी पढे़ं- झारखंड के गढ़वा में जमीन पर कब्जा कराने गई पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष, मजिस्ट्रेट सहित 11 घायल

Last Updated : Feb 27, 2024, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details