सिमडेगाः अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करना पुलिस को भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने दुस्साहस दिखाते हुए कार्रवाई के लिए आई पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस वारदात में थाना प्रभारी और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
ये मामला जलडेगा थाना क्षेत्र के लम्बोई हाट बाजार का है. यहां साप्ताहिक हाट के दौरान पुलिस की टीम गश्ती पर गयी थी. बाजार में कुछ लोगों को शराब बेचता देखकर पुलिस टीम ने उनको शराब बेचने से मना किया. इस दौरान शराब विक्रेताओं और पुलिस के बीच कहासुनी होने लगी. जिसके बाद शराब विक्रेताओं ने पुलिस को ही घेर लिया और देखते ही देखते बाजार में बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा होने लगे. इसी बीच एकाएक लोगों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया. इसमें थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह और सिपाही महेश कुमार घायल हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने लाठी, चप्पल सहित अन्य से पुलिस पर हमला किया गया. लोगों की भीड़ ने पुलिस को खदेड़कर बाजार से भगा दिया. पुलिस वहां से किसी तरह बचकर जलडेगा थाना पहुंची. वहीं जलडेगा अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा रहा है. जलडेगा थाना प्रभारी शशि शंकर और सिपाही महेश कुमार को गंभीर चोटें आई हैं. इधर पुलिस के वरीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.