हरिद्वार:15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और आतंकी या अवांछनीय गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बीडीएस और स्वान दल सार्वजनिक स्थान, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल, लॉज, धर्मशाला और संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चला रहा है.
पब्लिक प्लेस और महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस की पैनी नजर:एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं, होटल और धर्मशालाओं में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने, शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक सत्यापन अभियान के साथ अंतरराज्यीय बॉर्डर और थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं.