समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. सिंघिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भिरार गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. मौके से भारी मात्रा में हथियार के जखीरा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस की इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया.
मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़: बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोहा का काम करने के आड़ में घर में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी. इस फैक्ट्री में हथियार तस्कर हथियार का निर्माण कर खरीद बिक्री करते थे.
भारी मात्रा में हथियार बरामद:जानकारी दी गई कि फैक्ट्री से दो पिस्टल, तीन देसी कट्टा, एक एयर गन, 32 कारतूस, 22 खोखा, अर्ध निर्मित देसी कट्टा, 6 पुराना कट्टा का भाग, एक अर्ध निर्मित मैगजीन, एक अर्ध निर्मित लोहे का बैरल, 3 अर्ध निर्मित ट्रिगर गार्ड, दो बैरल, एक लोहे का ड्रिल मशीन, तीन ग्राइंडर मशीन, आरी पत्ती के साथ हथियार बनाने वाले उपकरणों को पुलिस ने जब्त किया है.