हजारीबाग: चौपारण थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 13 किलो अफीम सहित 61 किलो डोडा पाउडर, गांजा और कत्था बरामद किया है. इस मादक पदार्थ की कीमत लगभग 85 लाख रुपया आंकी जा रही है. यह सफलता पुलिस को चोरदाहा चेक नाका पर मिली है. मौके से पुलिस ने बिहार के गया निवासी एक युवक रामवृक्ष यादव को गिरफ्तार किया है.
एसपी अरविंद कुमार सिंह के अनुसार, शनिवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. हालांकि अधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से आरोपी कृष्णा यादव फरार हो गया. एसपी के अनुसार मादक पदार्थो की यह खेप चौपारण के नावाडीह क्षेत्र से बिहार भेजी जा रही थी. पुलिस की छापेमारी नावाडीह में भी हुई और वहां भी भारी मात्रा में डोडा, गांजा और कत्था मिला है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते हीं नावाडीह निवासी और अफीम तस्कर मोहन गंझू फरार हो गए.
हजारीबाग पुलिस मादक पदार्थो को लेकर जीरो टोरलेंस नीति के तहत काम कर रही है और आने वाले दिनों में इसका व्यापक असर भी दिखाई देगा. शानदार कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी दीपक कुमार की पीठ एसपी ने ठोकते हुए और भी बेहतर करने का निदेश दिया है. उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थो की बाजार मूल्य करीब 85 लाख रुपए आंकी गई है. इनमें 13 किलो अफीम, 39 डोडा पाउडर, नौ किलो गांजा और कत्था शामिल है.
एसपी ने ये भी जानकारी दी कि दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि चौपारण के नावाडीह से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी. इस गांव में पूर्व में भी अभियान चलाकर पुलिस ने अफीम की खेती नष्ट की है. एसपी ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपित का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है.