राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: भीलवाड़ा में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त

पुलिस ने भीलवाड़ा में ट्रक जब्त कर अंग्रेजी शराब व बीयर के 280 कार्टन जब्त​ किए हैं. दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Police seized a truck  in Bhilwara
पुलिस ने अंग्रेजी शराब व बीयर के 280 कार्टन जब्त​ किए (Photo ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2024, 7:13 PM IST

भीलवाड़ा:जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए एक ट्रक जब्त किया है. इसमें से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के 280 कार्टन जब्त किए गए हैं. इसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने दो आरोपी भी गिरफ्तार किए हैं.

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब व अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं. इसी के तहत हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया.

पढ़ें: चौरासी विधानसभा उपचुनाव: अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त, 15 लाख की शराब के साथ चालक गिरफ्तार

टीम में मौजूद हमीरगढ़ थाने के कांस्टेबल विशम्बर दयाल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक ट्रक भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ की तरफ आ रहा है. इसमें अवैध शराब भरी है. इस पर पुलिस ने जयपुर- चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान पुलिस ने ट्रक रुकवाकर चालक व परिचालक से पूछताछ की. ट्रक में रखे कंटेनर की तलाशी ली. इसमें हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब व बियर के कुल 280 कार्टन मिले. यहां पुलिस ने ट्रक व शराब दोनों को जब्त कर लिया. साथ ही अलवर जिले की चौपासनी थाना क्षेत्र के 41 वर्षीय बसीर पिता सतार मेव व 26 वर्षीय मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details