बांसवाड़ा: गढ़ी थाना पुलिस ने आत्महत्या करने जा रहे एक युवक की जान बचाई. पुलिस ने उसकी मां और बहन को बुलाकर समझाइश की और तीनों को घर भेज दिया. युवक की अलग से काउंसलिंग भी की गई, ताकि वह दोबारा ऐसा कदम न उठाए.
गढ़ी सीआई रोहित कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर को सूचना मिली कि एक युवक चाप नदी पर बनी पुलिया पर घूम रहा है. आशंका थी कि वह आत्महत्या करने आया है. इस पर थाने से कांस्टेबल मदन सिंह को मौके पर भेजा गया. मदन सिंह ने युवक से दोस्ताना अंदाज में बात की तो उसने बताया कि वह आत्महत्या करने ही आया है. मदन सिंह ने उसे समझा-बुझाकर थाने लाया. पूछताछ में पता चला कि युवक कानेला आनंदपुरी निवासी है, जो शुक्रवार रात घर से निकला था. युवक शराब का आदी है. घर में मां और बहन द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर वह घर छोड़कर चला गया था. रातभर इधर-उधर भटकता रहा और सुबह से नदी की पुलिया पर टहल रहा था. यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो वह नदी में कूद सकता था.