झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंडरा लूट और फायरिंग मामलाः तीन महिला सहित आठ गिरफ्तार - CRIMINALS ARRESTED

रांची पुलिस ने लूटकांड और फायरिंग का खुलासा कर दिया है. इस मामले में कुल आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

Police revealed robbery and firing incident in Ranchi
लूट और गोलीकांड के आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 3:56 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के पंडरा में 13 लाख की लूट और फायरिंग मामले में रांची पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं सहित आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार लूटे गए पैसे और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है.

रांची के पंडरा में 30 दिसंबर को हुए लूटकांड और मैनेजर को गोली मारने की वारदात में शामिल सभी 8 अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना में तीन महिलाएं भी शामिल थी जो गिरफ्तार की गई है. पूरी साजिश को अंजाम देने के लिए एक महीने से प्लानिंग की जा रही थी जिसका सूत्रधार जिस कंपनी के पैसे लुटे गए उसका पुराना कर्मचारी ही निकला. रांची एसएसपी के द्वारा बनाई गयी एसआईटी ने सभी को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते रांची एसएसपी (ETV Bharat)

जैम्बो एसआईटी बनाई गयी थी

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कांड के लिए जैम्बो एसआईटी बनाई गयी थी. जिसमें सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित बीस से ज्यादा अफसर और कर्मी शामिल रहे. इस टीम में शामिल सभी अधिकारी और पदाधिकारियों ने बिना सोए हुए दिन-रात मेहनत किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुराने कमर्चारी ने अपराधी के साथ मिलकर की थी प्लानिंग

आशीर्वाद आटा कंपनी के 13 लाख रुपए लूटने की साजिश कंपनी के ही एक पुराने कर्मचारी चंद्रशेखर के द्वारा रची गई थी. चंद्रशेखर को यह पता था कि कंपनी में कार्यरत सुमित कब पैसा लेकर बैंक जाता है. चंद्रशेखर को अनियमितता बरतने के आरोप में कंपनी से निकाल दिया गया था और थाना में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. उसके बाद से ही चंद्रशेखर पैसे लूटने की जुगत में लगा हुआ था. लूट की प्लानिंग को अमलीजामा पहनाने के लिए चंद्रशेखर ने रामगढ़ के कुख्यात अपराधी राजेश श्रीवास्तव से संपर्क किया. उसके बाद राजेश ने ओरमांझी में होटल चलाने वाले संतोष कुमार से अन्य अपराधियों को इकट्ठा करने का टास्क दिया.

होटल में ही हुई प्लानिंग

लूट की पूरी प्लानिंग ओरमांझी स्थित संतोष के होटल में ही रची गई. जहां कांड में शामिल सभी अपराधी इकट्ठा हुए उसके बाद चंद्रशेखर ने सभी को बताया कि कंपनी का पैसा हर सोमवार को बैंक में जमा होता है. इसीलिए लूट को सोमवार को ही अंजाम देने की प्लानिंग की गई. लूटकांड को अंजाम देने के लिए हथियार का जुगाड़ रामगढ़ के अपराधी राजेश श्रीवास्तव ने किया. मीटिंग में अभी तय हुआ कि लूट के बाद पैसे कहां छुपाने हैं और किस रास्ते से भागना है.

30 दिसंबर को लूट, विरोध करने पर एक को गोली मारी

पूरी प्लानिंग के साथ 30 दिसंबर को दिन के 11 बजे से ही पूरा गैंग पंडरा स्थित बैंक के आसपास रेकी में जुट गया. हर सोमवार की तरह दोपहर सवा बारह बजे कैशियर सुमित पैसा जमा करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के पास कार से पहुंचे. सुमित ने कार में पीछे की सीट पर रुपयों से भरा थैला रखा था. सुमित ने जैसे ही कार से उतरकर पीछे का दरवाजा खोला, इसी दौरान दो अपराधियों ने जिसमें चंद्रशेखर भी शामिल था, हाथ में पिस्टल लेकर सीधे सुमित की कनपट्टी में सटा दिया और उन्हें कार के भीतर आधा घुसा दिया.

इसके बाद सुमित से मारपीट कर रुपयों से भरा बैग को छीनकर अपराधी जाने लगे. इसी बीच होटल मालिक जिनका नाम भी सुमित ही है वे अपराधियों के सामने आ पहुंचे और अपराधियों से उलझ गए. इसी दौरान हाथ में पिस्टल लिए चंद्रशेखर ने सुमित को पेट में गोली मार दी और सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.

वाहन में पुलिस लिखवा कर चलते थे अपराधी

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पुलिस से बचने के लिए अपने वाहन में पुलिस का बोर्ड लगाकर चलते थे. जिससे वह पुलिस की नजरों से बच सके. पुलिस की कार्रवाई में बोर्ड लगे वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

टीम ने की बहुत मेहनत

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में आठ अपराधी गिरफ्तार किए गए है, साथ ही उन तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने पैसे और हथियार को छुपाने का काम किया था. गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़ का कुख्यात अपराधी राजेश श्रीवास्तव, आशीर्वाद आटा कंपनी का पूर्व कर्मचारी चंद्रशेखर, होटल मालिक संतोष कुमार सिंह के अलावा कारू सिंह, प्रकाश साहू, पूनम देवी, नीलम देवी और साधना सिंह शामिल है. एसएसपी के अनुसार हमारी टीम में बेहतरीन मेहनत किया जिसके बल पर कांड का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में महिलाओं को छोड़कर सभी शातिर अपराधी हैं.

घायल सुमित को अस्पताल से मिली छुट्टी

वहीं गोलीबारी की घटना में घायल हुए होटल मैनेजर सुमित स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर आ गए हैं. लूटकांड वाले दिन सुमित हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों से भिड़ गए थे. जिसमें उन्हें गोली लगी थी और पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था.

इसे भी पढ़ें- रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल व्यवसायी को मारी गोली - CRIMINALS SHOT BUSINESSMAN

इसे भी पढ़ें- रांची में लुटेरों ने आठ मिनट में लूट लिए 60 लाख के गहने, बुजुर्ग महिला को देख बनाया निशाना - Loot in Ranchi - LOOT IN RANCHI

इसे भी पढ़ें- ये हैं आपके शहर के गुनाहगार, पोस्टर देख पुलिस को दीजिए जानकारी, मिलेगा भारी भरकम इनाम, पहचान रहेगी गुप्त - PANDRA ROBBERY CASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details