बरेली :साली के प्यार में रोड़ा बन रहे साले की जीजा ने ही गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी जीजा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर तीन दिन पहले हुई अमन पटेल की हत्या का खुलासा कर दिया है. मामला जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार रात को अमन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मृतक के रिश्ते में जीजी लगने वाले आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
महेशपुर गांव में खेतों के रास्ते पर अमन पटेल (22) की खून से लथपथ लाश मिली थी. अमन के सिर में पीछे से गोली मार कर हत्या की गई थी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम को भेजा. जब मामले की जांच शुरू की और आखरी कॉल डिटेल के आधार पर जब मृतक अमन पटेल के रिश्ते में बहनोई विकास पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या वजह सामने आई.
बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि विकास पटेल ने अमन की चचेरी बहन से फरवरी 2023 में लव मैरिज की थी.उसका अपनी साली से कथित तौर पर प्रेम संबंध बन गया. इसकी जानकारी अमन को हुई तो उसने दोनों का विरोध किया. विकास पटेल से बात करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी. इससे नाराज विकास ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला.