रामगढ़ः जिला के बस स्टैंड से एक युवक का अपहरण हो गया. इसकी जानकारी होने के बाद रामगढ़ पुलिस ने 9 घंटे के अंदर टेक्निकल टीम की मदद से अपहृत युवक को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराया और एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, गुरुवार देर शाम एक व्यक्ति अपने पुत्र के अपहरण की शिकायत को लेकर रामगढ़ थाना पहुंचा. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है और उसे छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की जा रही है. जिसके बाद इसकी जानकारी रामगढ़ पुलिस अधीक्षक और रामगढ़ थाना को दी गयी.
इसके बाद रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. एसआइटी के पदाधिकारियों और टेक्निकल टीम की मदद से 9 घंटे के कड़ी मेहनत के बाद एक अपहरणकर्ता के साथ अपहृत युवक को हजारीबाग के लोहसिंघना मैदान में खड़ी एक कबाड़ बस से शकुशल मुक्त किया. इसके साथ ही अपहरण में इस्तेमाल बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया.
अपहृत युवक अनिल कुमार के पिता दिनेश ने बताया कि करीब गुरुवार 7:00 बजे शाम में सुभाष चौक के पास कुछ काम कर रहे थे. इसी दौरान उनके मोबाइल में उनके बेटे का फोन आया और उसे छोड़ने के एवज में पचास हजार रुपये की मांग की. वह फोन पर ही रोने लगा उसने बताया कि उसका अपहरण दो लोगों ने कर लिया है. इसके बाद वे सीधे रामगढ़ थाना पहुंचे. इसी दौरान दोबारा अपहरणकर्ताओं ने उनके मोबाइल पर फोन करके रकम की मांग की और बेटे को मारने की धमकी दी.
इसके बाद रामगढ़ पुलिस अपहरणकर्ताओं के साथ उसके पिता को संपर्क में रहने को कहा और कहा कि पैसे का इंतजाम कर रहे हैं इसके बाद पुलिस टेक्निकल टीम की मदद से अपहरण कर्ताओं के पास पहुंची और अपराधियों के चंगुल से उनके बेटे को छुड़वाया. इस दौरान उसका बेटा काफी सहमा हुआ था.
पीड़ित अनिल कुमार ने बताया बताया कि वह शादी ब्याह में कैमरा का काम करता है. वह हजारीबाग जाने के लिए रामगढ़ बस स्टैंड के पास खड़ा था. इसी दौरान बाइक से दो लोग पहुंचे और उन्होंने कहा कि वे भी हजारीबाग जा रहे हैं. उनके साथ मैं बैठ गया और जैसे ही वे सभी हजारीबाग पहुंचने वाले थे उससे पहले उन लोगों ने मारपीट की फिर पर्स और मोबाइल छीन लिया.