मसूरी:सुवाखोली पेट्रोल पंप पर अज्ञात लोगों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट प्रकरण में मसूरी कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना 29 दिसंबर देर शाम की है. मारपीट मामले में पेट्रोल पंप स्वामी ने करीब डेढ़ दर्जन हमलावरों के खिलाफ शिकायत दी है. मामले में एक पेट्रोल पंप कर्मी गंभीर रूप से घायल है.
मामले की जानकारी देते हुए मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने कहा, सुवाखोली पेट्रोल पंप के स्वामी कुणाल सेठ ने लिखित शिकायत देकर बताया कि 29 दिसंबर को सुवाखोली स्थित पेट्रोल पंप पर 3 कारों में सवार युवक पेट्रोल भरवाने आए. एक युवक द्वारा 500 रुपए का पेट्रोल भराकर पेटीएम के माध्यम से पेमेंट किया गया. इस दौरान अन्य कारों में सवार युवक पेट्रोल पंप पर ही तेज आवाज में म्यूजिक चलाने लगे. जिस पर पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी सूरज नौटियाल द्वारा टोका गया. ये बता कार सवारों को नागवार गुजरी. जिसके बाद उन लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
इस दौरान पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो कार सवारों द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई. मारपीट के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. वहीं ये पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.