उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट का मामला, पुलिस हिरासत में दो हमलावर - PETROL PUMP EMPLOYEE BEATEN UP

मसूरी पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

PETROL PUMP EMPLOYEE BEATEN UP
पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2024, 7:38 PM IST

मसूरी:सुवाखोली पेट्रोल पंप पर अज्ञात लोगों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट प्रकरण में मसूरी कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना 29 दिसंबर देर शाम की है. मारपीट मामले में पेट्रोल पंप स्वामी ने करीब डेढ़ दर्जन हमलावरों के खिलाफ शिकायत दी है. मामले में एक पेट्रोल पंप कर्मी गंभीर रूप से घायल है.

मामले की जानकारी देते हुए मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने कहा, सुवाखोली पेट्रोल पंप के स्वामी कुणाल सेठ ने लिखित शिकायत देकर बताया कि 29 दिसंबर को सुवाखोली स्थित पेट्रोल पंप पर 3 कारों में सवार युवक पेट्रोल भरवाने आए. एक युवक द्वारा 500 रुपए का पेट्रोल भराकर पेटीएम के माध्यम से पेमेंट किया गया. इस दौरान अन्य कारों में सवार युवक पेट्रोल पंप पर ही तेज आवाज में म्यूजिक चलाने लगे. जिस पर पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी सूरज नौटियाल द्वारा टोका गया. ये बता कार सवारों को नागवार गुजरी. जिसके बाद उन लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया (VIDEO-ETV Bharat)

इस दौरान पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो कार सवारों द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई. मारपीट के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. वहीं ये पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मसूरी पुलिस के मुताबिक, प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली मसूरी पर तत्काल धारा 115(2), 191, 304(2), 351(2) और 352 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. उन्होंने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम द्वारा पेट्रोल पंप और आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई. साथ ही पेटीएम पर किए गए लेनदेन से अभियुक्त आयुष रावत के संबंध में भी जानकारियां जुटाई गई.

पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट सीसीटीवी कैमरे में कैद (VIDEO-ETV Bharat)

मसूरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दो आरोपी को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ेंःमसूरी के पेट्रोल पंप पर कार सवारों का उत्पात, कर्मी को मार-मारकर किया अधमरा, CCTV में कैद हमलावर

ABOUT THE AUTHOR

...view details