देहरादून: थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत एक कंपनी में कार्यरत लोन अधिकारी लोगों से लोन किश्त वसूल करने के बाद कंपनी में जमा करने के बजाय फरार हो गया. इतना ही नहीं खुद ने 11 लाख रुपए का लोन लिया और उसे भी जमा नहीं किया. कंपनी के मैनेजर की तहरीर के आधार पर लोन अधिकारी के खिलाफ थाना वसंत विहार में मुकदमा कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कंपनी का लोन अधिकारी लाखों रुपए लेकर हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस - FRAUD CASE IN DEHRADUN
पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक लोन अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच तेज कर दी है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 18, 2025, 11:00 AM IST
|Updated : Jan 18, 2025, 11:05 AM IST
अरुण कुमार निवासी चांदमारी गढ़ी कैंट ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो एक प्राइवेट कंपनी में सीमाद्वार वसंत विहार में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. यह कंपनी जरूरतमंदों को दो प्रतिशत ब्याज पर ऋण देती है. संजीव शर्मा निवासी कनखल हरिद्वार ने कंपनी में लोन अधिकारी के पद पर कार्यरत था. जो कंपनी की ओर से लोगों को दिए गए लोन की किश्त जमा करता था. कुछ दिन से संजीव शर्मा ने लोगों से लोन की किश्त ली, लेकिन कंपनी में जमा नहीं कराई. संजीव शर्मा ने 18 लाख 34 हजार रुपए किश्त के तौर पर लिए हैं.
संजीव शर्मा को कई बार लोन की किश्त जमा करने के लिए फोन किया गया. लेकिन उसने धनराशि जमा नहीं कराई.साथ ही संजीव शर्मा ने कंपनी से 11 लाख रुपए खुद भी लोन लिया है. यह भी जमा नहीं किया गया है. संजीव शर्मा ने कंपनी के साथ कुल 29 लाख 34 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. थाना वसंत विहार प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी संजीव शर्मा निवासी जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ेंःसाइबर ठग ने बेटा बनकर बुजुर्ग महिला से ठगे लाखों रुपए, जांच में जुटी पुलिस