बेमेतरा: बेमेतरा के सरदा में कांग्रेस वर्कर और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को इस घटना को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेमेतरा एसपी को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस नेताओं ने पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा की अगुवाई में यह ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. इस मसले पर कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर से भी मुलाकात की है.
क्या थी विवाद और झड़प की वजह ?: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के बीच सरदा के रंगमंच के उद्घाटन को लेकर विवाद हुआ. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा पूर्व विधायक के मुख्य अतिथि होने का विरोध किया गया और काला झंडा दिखाया गया. काला झंडा दिखाने पहुंचे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और कांग्रेस कार्यर्ताओं के बीच लगातार विवाद बढ़ गया जिसके बाद बवाल की स्थिति बन गई. पुलिस ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया.