उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती 2023 : शारीरिक मानक परीक्षण में वसूली का आरोपी चिकित्साधिकारी निलंबित - ACTION OF DEPUTY CM BRAJESH PATHAK

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कई डाॅक्टरों पर लिया एक्शन.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2025, 6:16 AM IST

लखनऊ : आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक मानक परीक्षण में गड़बड़ी के आरोप में चिकित्साधिकारी को निलंबित किया गया है. आरोप है कि चिकित्साधिकारी ने अभ्यर्थियों से शारीरिक मानक परीक्षण में पास करने के एवज में अनाधिकृत उगाही की. शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरोपी चिकित्साधिकारी पर कार्रवाई की है. साथ ही भर्ती में किसी भी तरह उगाही व मानकों की अनदेखी करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

मेरठ स्थित सरूरपुर खुर्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. दिव्य कुमार राणा तैनात हैं. इनकी ड्यूटी मेरठ स्थित पुलिस लाइन में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक मानक परीक्षण में लगाई गई थी. आरोप है कि चिकित्साधिकारी ने शारीरिक मानक परीक्षण में अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने के एवज में अनधिकृत धन उगाही की. शिकायत का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया. इसके बाद डॉ. दिव्य कुमार राणा को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस विभाग द्वारा भी आरोपी चिकित्साधिकारी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है.

डॉक्टर की वेतनवृद्धि रोकी :लखनऊ के लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में तैनात ईएनटी डॉ. आरिफ अख्तर ने अपने शासकीय कर्तव्यों एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती. शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ने मामले की जांच कराई. जांच में आरोप सही पाए गए. डिप्टी सीएम ने डॉ. अख्तर की एक वेतनवृद्धि स्थायी रूप से रोकते हुए परिनिंदा का दण्ड दिया है.

निजी प्रैक्टिस की जांच के निर्देश :प्रयागराज के मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द गुप्ता पर निजी प्रैक्टिस के आरोप लगे हैं. प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर डिप्टी सीएम ने डॉक्टर की निजी प्रैक्टिस मामले की प्रयागराज मंडलायुक्त से भी जांच कराने के निर्देश चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को दिए हैं.

मरीज-परिजनों से बदसलूकी की जांच होगी :मैनपुरी जिला अस्पताल में डॉक्टर पर मरीज व उनके परिजनों से अभद्रता के गंभीर आरोप लगे हैं. परिजनों ने इलाज में भी लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए गए हैं. एक सप्ताह में पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट प्राप्त होने पर दोषी चिकित्साधिकारी एवं अन्य के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में SI व ASI के 921 पदों के लिए आज आवेदन का आखिरी मौका, गलती सुधारने को दो दिन - यूपी पुलिस

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस के 60244 पदों पर भर्ती: 18 फरवरी को 6484 केंद्रों पर परीक्षा; 31.75 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे - यूपी कांस्टेबल भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details