साहिबगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले का पुलिस महकमा हरकत में आ गया है. बॉर्डर सील किया जा रहा है. नौका घाटों पर बिहार और पश्चिम बंगाल से आने वाले वाहनों और लोगों पर नजर रखी जा रही है. इस बीच शुक्रवार को जांच के दौरान साहिबगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
राजमहल के फेरी नौका घाट पर पश्चिम बंगाल से आने वाले यात्रियों की चेकिंग के दौरान सूटकेस में 35 से 40 किलो गांजा बरामद किया गया. इस बीच शहर के नगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 95 हजार रुपये और दूसरे व्यक्ति के पास से 16 मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये बरामद किये गये. जांच चल रही है. लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
अवैध गांजा की बड़ी खेप जब्त
आपको बता दें कि शुक्रवार को जांच के दौरान पुलिस ने राजमहल थाना क्षेत्र के फेरी घाट पर अवैध गांजा की बड़ी खेप जब्त की थी. पश्चिम बंगाल के मानिकचक घाट से एक व्यक्ति 11:30 बजे राजमहल के फेरी घाट पहुंचा. इसी दौरान जब प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस बल ने उसे सूटकेस जांचने के लिए रोका तो उसने सूटकेस एक तरफ रख दिया और कहा कि चाबी मेरे परिवार के पास है, मैं चाबी लेकर आता हूं.