कुचामनसिटी : परबतसर पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने जुए और सट्टे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने परबतसर बाईपास स्थित एक रिसॉर्ट पर छापा मारा और वहां जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 9,48,000 रुपए की नकदी भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि परबतसर बाईपास पर स्थित एक रिसॉर्ट में जुआ खेला जा रहा है. इस सूचना के आधार पर परबतसर पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए जुआरी अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ और नागौर क्षेत्रों के निवासी हैं. एसपी ने यह भी बताया कि जुआरियों के नेटवर्क के बारे में जानकारी मिली है कि जयपुर और जोधपुर के बड़े जुआरी ऐसे कस्बों के रिसॉर्ट्स में आकर जुआ खेलने के लिए जुआरियों को बुलाते हैं.