खूंटी: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी समेत कई जिलों के जेलों में छापेमारी हुई. हालांकि इस दौरान प्रशासन को कुछ भी आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली. इस बीच खूंटी के जेल में भी फिर से छापेमारी की गई. उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार खूंटी जेल में औचक छापेमारी की गई.
एसडीओ दीपेश कुमारी व डीएसपी वरूण रजक, प्रभारी जेल अधीक्षक अनुराधा कुमारी के नेतृत्व में करीब एक घंटे तक छापेमारी चली. जेल के एक-एक वार्ड को खंगाला गया. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, छापेमारी अभियान को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. छापेमारी अभियान में अधिकारियों के अलावा करीब 30 से अधिक जवानों को लगाया गया था. छापेमारी टीम के जेल के अंदर प्रवेश करते ही कैदियों के बीच हड़कंप मच गई थी. पुलिस के जवानों ने जेल के एक-एक वार्ड की गहनता से तलाशी ली गई, लेकिन कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.