जगदलपुर : आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है. इसी क्रम में पुलिस ने दो दिनों में शहर के अलग-अलग जगहों में छापेमार कार्रवाई करते हुए 7 संदिग्धों को पकड़ा है.पुलिस ने सभी संदिग्धों को न्यायिक हिरासत में भेजा है.
शहर की शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस तत्पर :बस्तर ASP महेश्वर नाग ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संदिग्ध गतिविधियों और उसमें शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर शहर के कोतवाली और बोधघाट टीआई के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमें तैयार की गई.
संदिग्धों को घेराबंदी करके पकड़ा :पुलिस की टीम ने सोमवार और मंगलवार तड़के सुबह करीब 4 बजे कालीपुर, सनसिटी और अवंतिका कॉलोनी के पास स्थित अटल आवासों के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने वहां रहने वालों से पूछताछ करते हुए उनके आवश्यक कागजातों की जांच की. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोग पुलिस को देखने के बाद छिपकर भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी संदिग्ध लोग अन्य राज्यों के रहने वाले है, जिनके द्वारा कभी भी किसी अनजान घटना को अंजाम दिया जा सकता है. इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर सभी के खिलाफ प्रतिबंधित करने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 128 के तहत मामला दर्ज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है- महेश्वर नाग, एएसपी