रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में फायरिंग मामले में फरार पांच रुपए के इनामी बदमाश के खिलाफ पुलिस ने आज 26 अक्टूबर शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कोर्ट ने आदेश पर पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. कुर्की की नोटिस चस्पा करने से पहले पुलिस ने क्षेत्र में ढोल नगाड़े के साथ मुनादी भी कराई.
दरअसल, बीती 12 अक्टूबर रात को जाफरपुर गांव में विदेश भेजने के मामले में कमीशन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग भी की गई थी, जिससे दोनों पक्षों को कुछ लोग घायल हो गए थे. इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.