राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में पुलिसकर्मियों ने सफाई कर्मचारी की बेटी की शादी में भरा 2.5 लाख का मायरा - Police did Mayra in Churu - POLICE DID MAYRA IN CHURU

अक्सर विवादों से घिरी रहने वाली खाकी का चूरू में अलग ही चेहरा देखने को मिला है, जहां पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए थाने में और पुलिस लाइन में साफ, सफाई करने वाली सफाई कर्मचारी माया की बेटी सरला के विवाह में मायरा भरा है.

Police Officials Did mayra Ritual
Police Officials Did mayra Ritual

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 22, 2024, 10:13 PM IST

चूरू में पुलिसकर्मियों ने सफाई कर्मचारी की बेटी की शादी में भरा 2.5 लाख का मायरा.

चूरू. जिला पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए थाने में और पुलिस लाइन में साफ, सफाई करने वाली सफाई कर्मचारी माया की बेटी सरला के विवाह में मायरा भरा है. चूरू एसपी जय यादव और उनकी टीम ने माया की बेटी की शादी में पहुंचकर उससे तिलक करवा कर, चुनरी ओढ़ाकर उसका मायरा भरा. इसकी जिले में ही नहीं प्रदेश भर में चर्चा हो रही है.

दरअसल, सफाई कर्मचारी माया ने अपनी बेटी की शादी का कार्ड पुलिस के जवानों को दिया था. माया की महीने की पगार महज 1160 रुपए है. ऐसे मे चूरू पुलिस के जवानों ने मिलकर एक लाख 51 हजार का संग्रहण कर माया का मायरा भरा. पुलिस कर्मियों ने जरूरत के सामान के साथ ही सोने, चांदी के आभूषण भी भेंट किए. सफाई कर्मचारी माया करीब 20 वर्षों से पुलिस लाइन में कार्यरत है. एसपी के नेतृत्व में जब पुलिस कर्मियों की ओर से मायरा भरा गया तो माया की आंखें छलक पड़ीं. एसपी यादव ने भाई बनकर माया से तिलक लगवाकर उन्हें चुनरी ओढ़ाई. इस दौरान माया ने चूरू एसपी जय यादव व एएसपी लोकेश दादरवाल सहित सभी पुलिस कर्मियों को एक के बाद एक कर तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया. पुलिस कर्मियों ने सरला को उपहार देकर बधाई भी दी.

पढ़ें. बालोतरा में पुलिसकर्मी बने सफाईकर्मी महिला के भाई, मायरा भरकर पेश की मिशाल

आमजन से जुड़ना हमारा उद्देश्य : एसपी जय यादव ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य यही है कि लोग हमसे ज्यादा से ज्यादा जुड़कर हमे अपने परिवार का हिस्सा मानें. ऐसे में किसी को कोई दिक्कत आती है तो हम उनके साथ खड़े हैं. राजस्थान पुलिस का उद्देश्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करना. इसके तहत हम जनता से सीधा जुड़ रहे हैं और जनता हमारे साथ जुड़ रही है. चूरू के सभी पुलिस कर्मियों की ओर से यह पुनीत कार्य किया गया है. चूरू की सरला की शादी बीकानेर के सुमित के साथ हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details