हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सुंदर महिला पुलिसकर्मियों पर सीनियर अफसर की गंदी नज़र का दावा, चिट्ठी वायरल, बडौली बोले - होगी जांच - HARYANA POLICE SEXUAL EXPLOITATION

हरियाणा में एक वरिष्ठ पुलिस अफसर पर महिला पुलिसकर्मियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं जिसकी चिट्ठी वायरल हो रही है.

Police officer in Haryana accused of sexual exploitation women policemen wrote letter to CM
हरियाणा में सीनियर पुलिस ऑफिसर पर यौन शोषण का आरोप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 26, 2024, 5:44 PM IST

Updated : Oct 26, 2024, 5:52 PM IST

जींद :हरियाणा में एक वरिष्ठ पुलिस अफसर पर कई महिला पुलिसकर्मियों ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. मामले के सामने आने के बाद से हरियाणा के पुलिस महकमे में हड़कंप के हालात है.

"सुंदर महिला पुलिसकर्मियों पर बुरी नज़र" :बताया जा रहा है कि पूरे मामले को लेकर महिला पुलिसकर्मियों ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को चिट्ठी भी लिखी है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें 7 महिला पुलिसकर्मियों के हस्ताक्षर का दावा किया गया है. चिट्ठी में सीनियर पुलिस अधिकारी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. चिट्ठी में लिखा गया है कि पुलिस के एक सीनियर अधिकारी सभी सुंदर महिला पुलिसकर्मियों पर बुरी नज़र रखते हैं. दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, एडीजीपी समेत कई अफसरों के नाम कई महिला कर्मियों ने ईमेल के जरिए शिकायत भेजी है.

हनी ट्रैप रैकेट चलाने का आरोप :चिट्ठी में पुलिस अफसर पर एक महिला ऑफिसर के साथ मिलकर सेक्स रैकेट और हनी ट्रैप रैकेट चलाने का भी आरोप लगाया गया है. वायरल हो रहे खत की माने तो इसमें महिला पुलिसकर्मियों ने अपनी आपबीती बताई है. साथ ही कहा गया है कि जो कोई भी इसके खिलाफ आवाज़ उठाता है, उसके काम के रिकॉर्ड को खराब कर दिया जाता है. पत्र में साथ ही कहा गया है कि एक दूसरी महिला अफसर सीनियर अफसर के सामने महिला पुलिस कर्मियों को पेश करती है. साथ ही कहा गया है कि एक महिला पुलिसकर्मी को विधायक के हस्तक्षेप के बाद यौन शोषण से बचाया गया लेकिन उसका भी रिकॉर्ड खराब कर दिया गया है. सीएम के नाम लिखे खत में कहा गया है कि अगर पूरे मामले पर कोई एक्शन नहीं होगा तो वे आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगी.

मोहन लाल बडौली ने क्या कहा ? :वहीं वायरल हो रही महिला पुलिसकर्मियों की चिट्‌ठी पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि यौन शोषण के ऐसे आरोप अकसर जांच के बाद झूठे पाए जाते हैं. हालांकि इसके बावजूद पूरे मामले में जांच की जा रही है.

मोहन लाल बडौली ने क्या कहा ? (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा की 'लेडी डॉन' गिरफ्तार, कातिल हुस्न, उम्र 19 साल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दुश्मन

ये भी पढ़ें :हिसार में महिला हेड कांस्टेबल से रेप, साथी पुलिसकर्मी पर आरोप, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

ये भी पढ़ें :सलीम ने संजू बनकर किया फरेब, गर्भवती हुई तो करवा चौथ पर 60 किलोमीटर दूर मारकर दफनाया

Last Updated : Oct 26, 2024, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details